ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले ही इस गांव को मिली महिला सरपंच - mahsamund news

बीके बाहरा ग्राम पंचायत में जानकी ध्रुव र्निविरोध सरपंच घोषित कर दी गई हैं.

गांव को मिली महिला सरपंच
गांव को मिली महिला सरपंच
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 7:11 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 8:12 PM IST

महासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान कर दिया गया है. इस ऐलान के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में उम्मीदवार सरपंच पद पर अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिए. महासमुंद के बीके बाहरा की सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई है. वहीं गांव की जनसंख्या 1900 है.

जानकी ध्रुव र्निविरोध सरपंच घोषित

दरअसल, आदिवासी बाहुल्य यह ग्राम पंचायत अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस अधिसूचना के जारी होते गांव के दो पुरूष और एक महिला ने सरपंच पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की. इसके बाद गांव के लोगों ने मिलकर फिजूल के खर्च और आपसी मनमुटाव न हो इसके लिए गांव में बैठक रखी. इस बैठक में चयन समिति भी बनाई गई. इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि इस सीट से महिला को प्राथमिकता दी जाएगी. इस फैसले के साथ ही बीके बाहरा सीट से जानकी ध्रुव को र्निविरोध सरपंच घोषित किया गया.

पढ़ें : कॉमेडियन भारती सिंह, अभिनेत्री रंवीना टंडन के खिलाफ FIR

अब यहां के ग्रामीण और चुने हुए प्रतिनिधि सभी यही चाह रहे हैं कि फिजूल खर्च और मनमुटाव से बचने के लिए अन्य पंचायत भी ऐसा करे. वहीं महासमुंद बीके बाहरा पंचायत में लिए गए फैसले की तारीफ सभी कर रहे हैं.

महासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान कर दिया गया है. इस ऐलान के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में उम्मीदवार सरपंच पद पर अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिए. महासमुंद के बीके बाहरा की सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई है. वहीं गांव की जनसंख्या 1900 है.

जानकी ध्रुव र्निविरोध सरपंच घोषित

दरअसल, आदिवासी बाहुल्य यह ग्राम पंचायत अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस अधिसूचना के जारी होते गांव के दो पुरूष और एक महिला ने सरपंच पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की. इसके बाद गांव के लोगों ने मिलकर फिजूल के खर्च और आपसी मनमुटाव न हो इसके लिए गांव में बैठक रखी. इस बैठक में चयन समिति भी बनाई गई. इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि इस सीट से महिला को प्राथमिकता दी जाएगी. इस फैसले के साथ ही बीके बाहरा सीट से जानकी ध्रुव को र्निविरोध सरपंच घोषित किया गया.

पढ़ें : कॉमेडियन भारती सिंह, अभिनेत्री रंवीना टंडन के खिलाफ FIR

अब यहां के ग्रामीण और चुने हुए प्रतिनिधि सभी यही चाह रहे हैं कि फिजूल खर्च और मनमुटाव से बचने के लिए अन्य पंचायत भी ऐसा करे. वहीं महासमुंद बीके बाहरा पंचायत में लिए गए फैसले की तारीफ सभी कर रहे हैं.

Intro:एंकर - महासमुंद जिले के ब्लाक बागबाहरा के ग्राम बीके बाहरा की जनसंख्या 1900 हैं। आदिवासी बाहुल्य इस ग्राम पंचायत का आरक्षण इस बार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। अधिसूचना जारी होने के बाद गाॅव दो पुरूष एवं एक महिला ने सरपंच पद पर अपनी दावेदारी ठोक रहे थे पर गाॅव के पटेल एवं ग्रामीणो ने फिजूल के खर्च और आपसी मनमुटाव न हो इसके लिए पूरे गाॅव की बैठक रखी गई , बैठक मे हर वर्ग से लोगो को लेते हुवे चयन कमेटी बनाई जिसने महिला को प्राथमिकता देते हुवे आदिवासी मुक्त सीट से श्रीमति जानकी धु्रव को सरपंच र्निविरोध घोषित कर दिया एवं 11 पंच सभी वर्ग को महत्व देते हुवे बीके बाहरा पंचायत ने एक मिशाल पेश किया हैं। अब यहाॅ के ग्रामीण एवं चुने प्रतिनिधि सभी यही चाह रहे हैं कि फिजूल खर्च और मनमुटाव से बचने के लिये अन्य पंचायत भी ऐसा करे । Body:बाईट - 1 - पुनित साहू - ग्रामीण - बीके बाहरा पहचान सर में टोपी लगाया हुआ गले में गमछा लटका हुआ संतरे कलर का हाफ कलर का काला वाला जैकेट पहना हुआ।

बाईट - 2 - केशव साहू - गाॅव के पटेल - बीकेबाहरा पहचान प्लेन कलर का शर्ट फूल वाला बैकग्राउंड में एक थो बाइक खड़ा है सिर्फ एक।

बाईट - 3 - जानकी बाई धु्रव महिला - नवनिर्वाचित सरपंच - बीकेबाहरा पहचान गुलाबी कलर का साड़ी माथे में बिंदी लगाई हुई और सर में सिंदूर


हकीमुछ्दीन नासिर रिपोर्टर ईटीवी भारत महासमुन्द छत्तीसगढ़ मो. 9826555052Conclusion:
Last Updated : Dec 28, 2019, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.