महासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान कर दिया गया है. इस ऐलान के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में उम्मीदवार सरपंच पद पर अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिए. महासमुंद के बीके बाहरा की सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई है. वहीं गांव की जनसंख्या 1900 है.
दरअसल, आदिवासी बाहुल्य यह ग्राम पंचायत अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस अधिसूचना के जारी होते गांव के दो पुरूष और एक महिला ने सरपंच पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की. इसके बाद गांव के लोगों ने मिलकर फिजूल के खर्च और आपसी मनमुटाव न हो इसके लिए गांव में बैठक रखी. इस बैठक में चयन समिति भी बनाई गई. इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि इस सीट से महिला को प्राथमिकता दी जाएगी. इस फैसले के साथ ही बीके बाहरा सीट से जानकी ध्रुव को र्निविरोध सरपंच घोषित किया गया.
पढ़ें : कॉमेडियन भारती सिंह, अभिनेत्री रंवीना टंडन के खिलाफ FIR
अब यहां के ग्रामीण और चुने हुए प्रतिनिधि सभी यही चाह रहे हैं कि फिजूल खर्च और मनमुटाव से बचने के लिए अन्य पंचायत भी ऐसा करे. वहीं महासमुंद बीके बाहरा पंचायत में लिए गए फैसले की तारीफ सभी कर रहे हैं.