बालोद : छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव के लिए रणभेरी बज चुकी है. आरक्षण के बाद से प्रत्याशियों ने अपने दावेदारी प्रस्तुत करना शुरू कर दिया था. वहीं अब निकाय चुनाव के ऐलान के बाद अध्यक्ष पदों के लिए बीजेपी और कांग्रेस पार्टी में प्रत्याशियों की दावेदारी स्पष्ट रूप से देखने को मिल रही है. महिला आरक्षण होने के बाद से महिलाएं अपनी सक्रियता दिखाने में जुट गई हैं. बात करें सत्ताधारी दल बीजेपी की तो अध्यक्ष पद के लिए यहां पर 20 महिलाओं ने दावेदारी प्रस्तुत की है. वहीं कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष पद के लिए 13 महिलाओं ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है. दोनों पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा प्रस्तुत कर रही है.
मिटेगा 10 साल का सूखा : बालोद मंडल के अध्यक्ष अमित चोपड़ा ने कहा कि हम शहर में घूम-घूम कर 5 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन आचार संहिता लगने से पहले कर रहे हैं. विष्णु देवता के सुशासन वाली सरकार है.
जो बालोद नगर पालिका में पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस की राज रही है. उसकी जो कमियां रही है. वह हमें जीत दिलाने में मदद करेगी. हम यहां पर अपनी दावेदारी मजबूती से कर रहे हैं. हमें पूरा विश्वास है कि 10 साल का जो सूखा बीजेपी का रहा है वो इस बार जरूर मिटेगा- अमित चोपड़ा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष
कांग्रेस ने कहा लगाएंगे जीत की हैट्रिक : वहीं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि 10 वर्षों से हमारे यहां पर नगर सरकार है. कांग्रेस तीसरी बार हैट्रिक मारने जा रही है.
महिला जो है वो दावेदारी कर चुके हैं और पार्षद पद के लिए भी यहां 20 वार्डों के लिए लगभग 60 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं उन्हें कमेटी के पास रखा जाएगा. आने वाले एक-दो दिनों में बैठक है. उसके बाद प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लगा दिया जाएगा - अनिल यादव, अध्यक्ष शहर कांग्रेस
जानिए किसकी दावेदारी मजबूत : आपको बता दें कि दोनों ही राष्ट्रीय दलों ने अपनी-अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है. अब पार्टी संगठन तय करेगा कि किसके नाम पर मोहर लगाया जाता है. अपने विष्णु देवसाय के सुशासन को लेकर मैदान में उतरेगी तो वहीं कांग्रेस पार्टी वर्तमान सरकार की कमियों को लेकर पुनः मैदान में उतरेगी कांग्रेस पार्टी से बात करें तो पद्मिनी साहू, दीप्ति विनोद शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, ज्योति शर्मा, के नाम पर चर्चा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी से ताराचंद सांखला की पत्नी, वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रतिभा चौधरी, प्रियंका अमित चोपड़ा, श्रेया अजय बाफना, निशा अभिषेक योगी सहित कुछ ऐसे नाम हैं जो प्रमुखता से सामने आ रहे हैं. ये पद के लिए उम्मीदवार हो सकते हैं.
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक
जीएसटी अफसर का बेटा फ्रॉड केस में अरेस्ट, कॉलेज सीनियर से ही 36 लाख की ठगी की