रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगर निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. राज्य में संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. इस संदर्भ में ईटीवी भारत छत्तीसगढ़ के ब्यूरो चीफ भूपेंद्र दुबे से खास बातचीत में निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कई अहम जानकारियां दी हैं. उन्होंने खास बात करते हुए कहा कि सुरक्षा की सभी तैयारियां कर ली गई है. इसके साथ ही प्रशासनिक तैयारी को पूरा कर लिया गया है. चुनाव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न करवाया जाएगा.
कड़ी सुरक्षा में होंगे निकाय और पंचायत चुनाव: निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाकों में चुनाव कराना एक चुनौती है. चुनाव आयोग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बोर्ड परीक्षा पर चुनाव का कोई असर नहीं पड़ेगा. सुरक्षा के सख्त इंतजाम के बीच चुनाव कराए जाएंगे.
नगरीय निकाय चुनाव की पूरी जानकारी |
---|
नामांकन-22 जनवरी नामांकन की आखिरी तिथि-28 जनवरी 11 फरवरी को मतदान, 15 को आएंगे रिजल्ट एक फेज में मतदान, ईवीएम के जरिए होगी वोटिंग नगर पालिका में कुल पुरुष वोटर्स -2200525 महिला वोटर्स की संख्या संख्या - 2273232 अन्य वोटर्स - 512 नगर पालिका में कुल मतदाता -4474269 मतदान केंद्र-5970 |
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से जुड़ी जानकारी |
---|
कुल तीन फेज में होंगे पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को होगी वोटिंग 18, 21 और 24 फरवरी को होगी मतगणना मत पत्र से होंगे चुनाव कुल 1 लाख 75 हजार 258 पदों के लिए चुनाव कुल पुरुष वोटर्स-78,20202 कुल महिला वोटर्स - 79,92184 कुल वोटर्स की संख्या की संख्या - 1,58,12 580 |
चुनाव को लेकर अधिकारियों संग हुई बैठक: निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के मद्दनेजर जिले के अधिकारियों संग चर्चा कर ली गई है. मेरी छत्तीसगढ़ की जनता से अपील है कि पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करें ताकि एक बेहतर नगर निकाय और पंचायत की व्यवस्था को मजबूती मिल सके.