महासमुंद : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में नई फिल्म नीति 2021 तैयार की गई है. संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम बिरबिरा पहुंचकर प्रस्तावित फिल्म सिटी स्थल का निरीक्षण किया. संस्कृति मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि '' यहां फिल्म सिटी बनाने के लिए उपयुक्त स्थल है. फिल्म सिटी के माध्यम से संस्कृति एवं पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर अलग से पहचान मिलेगा. फिल्म सिटी बनने से आसपास के पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा.
छत्तीसगढ़ को सेंट्रल हब बनाने की कोशिश :अमरजीत भगत ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ में ऐसे अनेक मनोरम स्थान हैं, जो फिल्मों के शूटिंग के लिए बेहतर हैं. फिल्म नीति के साथ ही राज्य सरकार की नीतियों से अब ऐसा वातावरण तैयार हुआ है, जिससे अन्य प्रदेशों के फिल्मकारों की रुचि भी छत्तीसगढ़ को लेकर बढ़ी है. राज्य सरकार ने फिल्म सिटी बनाने का मकसद छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना, फिल्म शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ को सेंट्रल हब के रूप में डेवलप करना, विनिर्माण क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करना है. साथ ही फिल्म के क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा भी मिलेगा. यहां के कलाकारों ने दर्शकों के मनोरंजन के साथ फिल्मों के माध्यम से अपनी संस्कृति को लेकर गौरव की अनुभूति करवाई है. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश की कला, संस्कृति और फिल्म को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें- महासमुंद की बेटी ने विश्व में छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन
क्यों किया गया महासमुंद का चयन : फिल्म सिटी निर्माण को लेकर जिले के कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने बताया कि ''यहां राजस्व की लगभग 327 एकड़ जमीन चिन्हांकित की जा रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग से बिरबिरा लगभग 4 से 5 किलोमीटर, नवा रायुपर से लगभग 50 किलोमीटर, ऐतिहासिक पर्यटन स्थल सिरपुर, कोडार जलाशय, बारनवापारा सहित अन्य पर्यटन स्थल के समीप है. जिसके कारण इस जगह का चयन किया जा रहा है.फिल्म सिटी बनने के बाद आसपास के पर्यटन स्थलों को भी काफी बूम मिलेगा.'' आपको बता दे कि फिल्म नीति के तहत फीचर फिल्म, वेब सीरीज, टीवी सीरियल्स और रियाल्टी शो और डॉक्यूमेंट्री फिल्म के निर्माण, फिल्मांकन के लिये सुविधा और प्रोत्साहन का प्रावधान भी किया गया है.Mahasamund latest news