ETV Bharat / state

SPECIAL: हौसले ने दी हर कमी को मात, देश का मान बढ़ाने को तैयार ये नौजवान - दिव्यांग

तोरण 40 प्रतिशत दिव्यांग है उसका एक पैर ठीक से काम नहीं करता. लेकिन दिव्यांगता को कभी उसने अपनी कमज़ोरी नहीं बनने दिया. तोरण इस वर्ष चौथे वर्ल्ड योग फेस्टिवल एंड चैंपियनशिप में इंडिया को रिप्रेज़ेंट करने जा रहा है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 11:19 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 3:11 PM IST

महासमुंदः कहते हैं कि अगर हौसला हो तो कोई भी कमज़ोरी रुकावट नहीं बन सकती. हौसले और जज़्बे के दम पर इंसान अपनी कमज़ोरी को भी अपनी ताकत बना लेता है, फिर उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं होता. कुछ ऐसे ही जज़्बे की पहचान दी है खट्टी गांव के युवक दिव्या तोरण ने.

तोरण, दिव्यांग

तोरण 40 प्रतिशत दिव्यांग है उसका एक पैर ठीक से काम नहीं करता. लेकिन दिव्यांगता को कभी उसने अपनी कमज़ोरी नहीं बनने दिया. तोरण इस वर्ष चौथे वर्ल्ड योग फेस्टिवल एंड चैंपियनशिप में इंडिया को रिप्रेज़ेंट करने जा रहा है. इस प्रतियोगिता का आयोजन बुल्गारिया, यूरोप में होगा जहां तोरण भारत का प्रतिनिधित्व करेगा.

इस प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ से तीन और बेंगलुरु से 15 छात्रों का चयन भारत की टीम के लिए हुआ है. जो 28, 29 और 30 जून को यूरोप में अपना प्रदर्शन करेंगे. तोरण की इस उपलब्धि से उसका परिवार बेहद खुश है.

तोरण आगे चलकर योग को ही अपना करियर बनाना चाहता है. तोरण अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरु को देता है. तोरण अपने जैसे दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है.

महासमुंदः कहते हैं कि अगर हौसला हो तो कोई भी कमज़ोरी रुकावट नहीं बन सकती. हौसले और जज़्बे के दम पर इंसान अपनी कमज़ोरी को भी अपनी ताकत बना लेता है, फिर उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं होता. कुछ ऐसे ही जज़्बे की पहचान दी है खट्टी गांव के युवक दिव्या तोरण ने.

तोरण, दिव्यांग

तोरण 40 प्रतिशत दिव्यांग है उसका एक पैर ठीक से काम नहीं करता. लेकिन दिव्यांगता को कभी उसने अपनी कमज़ोरी नहीं बनने दिया. तोरण इस वर्ष चौथे वर्ल्ड योग फेस्टिवल एंड चैंपियनशिप में इंडिया को रिप्रेज़ेंट करने जा रहा है. इस प्रतियोगिता का आयोजन बुल्गारिया, यूरोप में होगा जहां तोरण भारत का प्रतिनिधित्व करेगा.

इस प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ से तीन और बेंगलुरु से 15 छात्रों का चयन भारत की टीम के लिए हुआ है. जो 28, 29 और 30 जून को यूरोप में अपना प्रदर्शन करेंगे. तोरण की इस उपलब्धि से उसका परिवार बेहद खुश है.

तोरण आगे चलकर योग को ही अपना करियर बनाना चाहता है. तोरण अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरु को देता है. तोरण अपने जैसे दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है.

Intro:एंकर - दिव्यांग का अभिशाप नहीं है इसे साबित कर दिखाया है ग्राम खट्टी के एक विज्ञान की युवक ने जिसने अपनी कड़ी मेहनत व लगन से 40% दिव्यांग होते हुए भी चौथी वर्ल्ड योग फेस टेबल एंड चैंपियनशिप 2019 में इंडिया टीम में अपनी जगह बनाई है जहां दिव्या तोरण अब लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ है वहीं तोरण के गुरु अपने शिष्य इस कामयाबी पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।


Body:वीओ - महासमुंद जिले के ग्राम खट्टी का रहने वाला तोरण यादव बचपन से ही विकलांग है। पर तोरण ने अपने आपको दिव्यांग नहीं समझा तोरण के मन में शुरू से ही कुछ करने की इच्छा थी। तोरण 9 साल की उम्र से ही योग करना शुरू किया। तोरण कि मेहनत रंग लाई और योग में तोरण का चैन चौथी वर्ल्ड योग फेस्टिवल एंड चैंपियनशिप 2019 में इंडिया टीम के लिए हुआ। तोरण अब बुलगेरिया यूरोप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। छत्तीसगढ़ से तीन वा केबेंगलुरु से 15 छात्रों का चैन भारत के टीम के लिए हुआ है। जो 28 29 30 जून को यूरोप में अपना प्रदर्शन करेंगे। साथ की वल्लभआचार्य कॉलेज महासमुंद के बीए प्रथम वर्ष का यह छात्र चार राष्ट्रीय वा 17 राज्यस्तरीय खेलों में अपना प्रदर्शन कर जिले के साथ राज्य वा भारत वर्ष का नाम रोशन कर चुका है। तोरण आगे चलकर योग कोअपना भविष्य बनाना चाहता है। तोरण जहां यह मुकाम हासिल करने का श्रेय अपने गुरूवर माता पिता को दे रहा है। वही अपने जैसे दिव्याग भाई बहनों का हौसला भी बुलंद कर रहा है।


Conclusion:वीओ - अपने शिष्य के इस कामयाबी पर तोरण के गुरु भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। गौरतलब है कि तोरण अपने योग के महत्व से यहां भी बताने का प्रयास कर रहा है कि योग से मनुष्य निरोग के साथ लंबी उम्र पाता है।

बाइट 1 - तोरण यादव दिव्यांग, ग्राम खट्टी, पहचान नीला कलर का जैकेट सफेद डिजाइन।

बाइट 2 - गणेश राम कोसरे, व्यायाम शिक्षक, पहचान डिब्बा वाला शर्ट सफेद और काले में।

हकीमुद्दीन नासिर इटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़
Last Updated : Jun 19, 2019, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.