महासमुंद: ट्रक की चपेट में आने से एक हिरण के घायल होने मामला सामने आया है. वन विभाग ने फिलहाल इलाज के लिए घायल हिरण को वेटनेरी डॉक्टर के पास पहुंचाया है.
घटना बागबाहरा वनपरिक्षेत्र में आने वाले नेशनल हाईवे 353 की है, जहां कोसरंगी के पास रोड पार करते समय एक हिरण ट्रक की चपेट में आ गया, जिसके बाद वह घायल हो गया. फिलहाल हिरण का इलाज वेटनरी डॉक्टर कर रहे हैं.