महासमुंदः नगर पालिका चुनाव के बाद नगर पालिका अध्यक्ष बनने के लिए दोनों राष्ट्रीय पार्टियों में रस्साकसी जारी है. नगर में बीजेपी को 14, कांग्रेस को 8, जेसीसीजे को 2, आप को 1 और निर्दलीय प्रत्याशियों को 5 सीटों पर जीत मिली है. निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद से ही बीजेपी के सभी पार्षद अंडरग्राउंड हो चुके हैं.
6 जनवरी को पार्षद नगर के लिए अध्यक्ष चुनेंगे. हालांकि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अध्यक्ष बनाने का दावा कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी ने कांग्रेस की टिकट पर वार्ड नंबर 4 से जीतकर आई कुमारी बाई देवार को अपने पाले में ले लिया है.
पार्टियां राजनीति का गणित सुधारने में लगे
नगर में कुल 30 वार्ड के लिए चुनाव हुआ है, जिसमें किसी भी पार्टी को बहुमत का आंकड़ा नहीं मिला है. जिसके लिए दोनों राष्ट्रीय पार्टियां जोड़ भाग करने के लिए जुटी हुई है और अध्यक्ष बनाने का दावा कर रही है.
वार्ड नंबर 4 की पार्षद बीजेपी में शामिल
कुमारी बाई ने रायपुर जाकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के सामने भाजपा प्रवेश कर लिया है. वहीं कांग्रेस इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है और आज भी अध्यक्ष बनाने का दावा कर रही है. वहीं बीजेपी निर्दलीय पार्षदों को अपने खेमे में मानते हुए अध्यक्ष बनाने का दावा कर रही है.
बहरहाल सोमवार, 6 जनवरी को यह फैसला हो जाएगा की कौन से पार्टी अपने दावा में खरी उतरती है और कौन अध्यक्ष बना पाएगा.