महासमुंद: छत्तीसगढ़ के रायपुर संभाग का महासमुंद विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर है. यहां बीजेपी से योगेश्वर राजू सिन्हा और कांग्रेस रश्मि चंद्राकर चुनावी रण में है. इस सीट पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. हालांकि इस सीट पर योगेश्वर राजू सिन्हा को जीत मिली है.
महासमुंद विधानसभा क्षेत्र को जानिए: महासमुंद विधानसभा क्षेत्र छत्तीसगढ़ राज्य का एक अहम हिस्सा है. इसमें पिछड़े वर्ग की आबादी अधिक है. यहां के अधिकांश लोग खेती किसानी पर निर्भर हैं. क्षेत्रीय विभाजन के अनुसार महासमुंद विधानसभा का मुख्यालय महासमुंद ही है. इस क्षेत्र में सिरपुर नाम का एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक और पुरातात्विक नगर भी स्थित है. महासमुंद विधानसभा क्षेत्र, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है. यहां विद्याचरण शुक्ल और अजीत जोगी सांसद रह चुके हैं.
एक नजर 2018 विधानसभा चुनाव की तस्वीर पर: महासमुंद विधानसभा सीट पर साल 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विनोद चंद्राकर ने जीत हासिल की थी. विनोद चंद्राकर को 49356 वोट मिले थे. वहीं, बीजेपी की पूनम चंद्राकर को हार को सामना करना पड़ा था. पूनम चंद्राकर को 26290 वोट मिले थे.
महासमुंद विधानसभा क्षेत्र का जातिगत समीकरण: महासमुंद क्षेत्र में पिछड़े वर्ग के लोग अधिक है. यहां कुर्मी, साहू, कोलता, अघरिया वर्ग के लोग अधिक हैं. यही कारण है कि यहां टिकट बंटवारे के समय भी इन जातियों का खास ध्यान रखा जाता है. ओबीसी के बाद जिले में आदिवासियों की संख्या अधिक है.