महासमुंद: शासकीय जिला अस्पताल परिसर में एक दिवसीय आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजन किया गया. इसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 200 से ज्यादा लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अपना पंजीयन कराया.
शिविर का आयोजन आयुष विंग के माध्यम से किया जाता है. इसमें प्रमुख रूप से आयुर्वेद के सभी ब्रांच आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, यूनानी के साथ योग जैसे प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के बारे में आम लोगों को जानकारी दी गई. शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाने के साथ ही आयुर्वेद से उनका परिचय कराना था.
पढ़ें: 21 साल में महापौर क्यों नहीं बन सकते : भूपेश बघेल
शिविर में पोस्टर और बैनर के जरिए आम लोगों को अपने आस-पास पाए जाने वाले औषधीय पौधों के विषय में जानकारी दी गई. साथ ही लोगों को बताया गया कि कैसे इन पौधों को बिना नुकसान पहुंचाए इनका दोहन किया जाए और संरक्षण भी किया जा सके.