महासमुंद: जिले में जनधन योजना के तहत 26 बैंकों के माध्यम से 8 लाख 9 हजार 79 हितग्राहियों के खाते खोले गए हैं, जिनमें 4 लाख 32 हजार 380 जन धन खाता महिलाओं के नाम हैं. कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए 22 मार्च 2020 से 14 अप्रैल 2020 तक पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है.
लॉकडाउन के कारण गरीब तबके के परिवारों के सामने आर्थिक संकट आ गया है, जिससे निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के जनधन खातों में 500 रुपये अप्रैल ,मई, जून यानी 3 महीने तक देने की घोषणा की है, ताकि इन गरीब तबके के लोगों को कुछ राहत मिल सके.
महिलाओं के खाते में डाले गए 500 रुपये
3 अप्रैल से इसकी शुरूआत की गई है. महिलाओं के खाते में 500 रूपए डाले गए. इसके साथ ही हितग्राहियों ने संबंधित बैंक, एटीएम और बीसी से संपर्क कर पैसा लेना शुरू कर दिया है. महिलाओं ने ETV भारत की टीम को बताया कि इस विषम परिस्थिति में सरकार के 500 रुपये भी उनके लिए 5 हजार के बराबर हैं.
इन तारीखों में निकाले पैसे
वहीं जिले के लीड बैंक के प्रबंधक महिलाओं को पैसा आसानी से मिल सके इसके लिए सारी व्यवस्था कर लिए जाने की बात कह रहे हैं. इसके साथ ही सामाजिक दूरी बरकरार रखने के लिए बैंकों ने जिन खातों के अंत में जी रोड 0-1 है उन्हें 3 अप्रैल को, जिन खातों के अंत में 2 - 3 हितग्राही 4 अप्रैल को, जिन खातों के अंत में 4 -6हैं वह हितग्राही 7 अप्रैल को और जिन खातों के अंत में 6 -7 हैं वह हितग्राही 8 अप्रैल को और जिन खातों के अंत में 8-9 है वह हितग्राही 9 अप्रैल को पैसा बैंक जाकर निकाल सकते हैं.