कोरिया : भरतपुर विकासखंड के वन परिक्षेत्र बहरासी में एक महिला मुधमक्खियों के डंक से घायल हो गई. पीड़ित महिला बेलाकली को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है.
पीड़ित महिला के पति रामनरेश ने बताया कि घर के पास महुआ के पेड़ में मधुमक्खियों ने छत्ता लगा रखा था, चिड़ियों के हमले से छत्ता टूट गया. तभी धान काट रही उसकी पत्नी बेलाकली को मधुमक्खियों ने अपना शिकार बना लिया. मधुमक्खियों के काटने के कारण महिला बेहोश हो गई. बेलाकली के पति ने उसे तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. फिलहाल महिला की हालत में सुधार है.
पढ़ें : SPECIAL: मधुमक्खी पालन से अपनी जिंदगी शहद जैसी 'मीठी' कर रहा है ये किसान
मधुमक्खियों से बनती है दवाएं
हर एक छत्ते में 25 से 30 हजार मधुमक्खियां होती हैं, जिनमें एक रानी मधुमक्खी होती है. हर दिन रानी मधुमक्खी दो से तीन हजार अंडे देती है. सबसे खास बात ये है कि इन मधुमक्खियों के डंक मारने से कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि इन मधुमक्खियों से गठिया वात की दवाएं भी विशेष तकनीक से बनाई जाती है.