ETV Bharat / state

भालू ने महिला पर किया हमला, 8 घंटे इलाज के बाद हुई मौत - manendragarh hospital

कोरिया में भालू ने महिला पर हमला कर दिया, जिसके बाद महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया ,जहां 8 घंटे इलाज चलने के बाद महिला की मौत हो गई.

महिला की लाश
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 10:19 PM IST

कोरिया: जिले में एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया. इसके बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां 8 घंटे के उपचार के बाद महिला की मौत हो गई.

भालू ने महिला पर किया हमला

घटना चौघडा गांव की है, जहां शनिवार की सुबह 6 बजे महिला सुखमन शौच के लिये घर के पीछे के खेत में गयी थी, जहां भालू ने उसपर बुरी तरह हमला कर दिया. हमले के एक घंटे के बाद महिला का छोटा बेटा घर के पीछे की ओर गया. तो उसने देखा की उसकी मां दर्द से कराह रही थी. इसके बाद बेटे ने तत्काल ही इलाज के लिये उसे मनेंद्रगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया. मामला गंभीर होने के बाद महिला को जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर रेफर कर दिया गया.

जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर में लगभग 20 मिनट इलाज चला और महिला ने दम तोड़ दिया.

कोरिया: जिले में एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया. इसके बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां 8 घंटे के उपचार के बाद महिला की मौत हो गई.

भालू ने महिला पर किया हमला

घटना चौघडा गांव की है, जहां शनिवार की सुबह 6 बजे महिला सुखमन शौच के लिये घर के पीछे के खेत में गयी थी, जहां भालू ने उसपर बुरी तरह हमला कर दिया. हमले के एक घंटे के बाद महिला का छोटा बेटा घर के पीछे की ओर गया. तो उसने देखा की उसकी मां दर्द से कराह रही थी. इसके बाद बेटे ने तत्काल ही इलाज के लिये उसे मनेंद्रगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया. मामला गंभीर होने के बाद महिला को जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर रेफर कर दिया गया.

जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर में लगभग 20 मिनट इलाज चला और महिला ने दम तोड़ दिया.

Intro:एंकर-जिले में लगातार दूसरे दिन भालू का हमला जारी आज सुबह शौच के लिए बाहर गयी सुखमन बाई भालू के हमले का शिकार हो गयी ।8 घंटे उपचार के दौरान मौत से लड़ते हुये जिंदगी की जंग हार गयी।कोरिया जिला का अधिकतर हिस्सा वनांचल होने के कारण मानव और पशु का आमना सामना होता रहता है। लगातार हांथी के आतंक के बाद बंदर का आतंक फिर बीच बीच मे भालू का आतंक जारी है । ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हैं।

Body:वी ओ -कोरिया जिला के ग्राम चौघडा में आज सुबह 6 बजे सुखमन शौच के लिये घर के पीछे खेत गयी थी। भालू ने उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया।महिला में किसी को आवज देने व चलने की ताकत ना रही।लगभग एकात घण्टे बाद उसका छोटा बेटा घर के पीछे तरफ गया उसकी माँ दर्द से कराह रही थी।तत्काल उपचार के लिये मनेंद्रगढ़ भर्ती करवाया गया लेकिन मामला गभीरं होने के कारण जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर में लगभग 20 मिनट बाद महिला ने दम तोड़ दिया ।अंततः जिंदगी की जंग हार गयी।
Conclusion:ग्रमीणों द्वारा अगर घर मे बने शौच का उपयोग किया जाये तो जंगली जानवरो के हमले के मामले कम हो जायेगा ।
बाइट-1- नारायण (मृतक का पुत्र)
बाइट-2-डॉ अशोक सिंह(जिला स्वास्थ्य केंद्र,बैकुंठपुर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.