कोरिया: गर्मी आने को अभी कुछ दिन और बचे है. लेकिन अभी से ही हैंडपंप से पानी निकलना बंद हो गया. ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए लाखों रुपये खर्च कर एक हैंडपंप लगाया गया. 20 से 25 बार हैंडपंप चलाने के बाद पानी नहीं मिल रहा (water problem in koriya ) है. पूरा मामला ग्राम पंचायत रोझी के आश्रित ग्राम जगतबेड पारा का है.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर: ट्रेन में महिला से छेड़खानी के बाद स्टेशन में हंगामा
कोरिया के पंचायत रोझी के आश्रित ग्राम जगतबेड पारा में ग्रामीणों को स्वच्छ पानी मिले इसके लिए हैंडपंप लगाया गया था. आज तक इस हैण्डपंप से ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं हुआ. वहीं, अब गर्मी भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. लेकिन ग्रामीणों की चिंता किसे है? वहीं ग्रामीणों हैंडपंप के सुधार के लिए पीएचई विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की थी. आज तक इसका सुधार कार्य नहीं कराया गया. अब ग्रामीणों को एक से दो किलोमीटर का सफर तय करके पाइप का पानी लाना पड़ता है.
वहीं, पूर्व जनपद सदस्य बाबू लाल ने हैंडपंप निर्माण को लेकर पीएचई विभाग से संपर्क किया. लेकिन विभाग के आला अधिकारी हैंडपंप, हैड ओवर नहीं होने का हवाला दे रहे हैं. जबकि विधायक जनप्रतिनिधि मकसूद आलम का कहना है कि विधायक मद से हैं डपंप को जरुरत के हिसाब से निर्माण कार्य कराया जाता है. अगर पानी की समस्या गांव में है तो जल्द से जल्द हैंडपंप को दुरुस्त कराया जाएगा.