ETV Bharat / state

कोरिया: नरवा विकास योजना से बढ़ा नालों में जलस्तर, किसान खुश - Narva development plan

कोरिया में नरवा विकास योजना के फायदा लोगों को मिल रहा है. योजना के क्रियान्वयन के बाद से जिले में नालों का जलस्तर बढ़ गया है. अब लोगों को सिंचाई के लिए आसानी से पानी उपलब्ध हो रहा है.

Narva development plan
नरवा विकास योजना
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 7:26 PM IST

कोरिया: छतीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ग्राम सुराजी योजना के तहत नरवा विकास परियोजना का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विकास के लिए बनाई गई यह योजना अब धरातल में हकीकत बनने लगी है. नरवा विकास योजना के माध्यम से जिले में वर्षा जल का संचयन, भंडारण, सिंचाई और ग्रामीण लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने से उनके आजीविका के साधनों में तेजी से विकास हो रहा है.

Narva development plan
नरवा विकास योजना

नरवा विकास योजना के तहत 45 नालों का चयन

जिले में नरवा विकास योजना के माध्यम से नाला उपचार और क्षेत्र उपचार का काम किया जा रहा है. जिसके तहत 45 नालों का चयन किया गया, इस प्रकार जिले के सभी विकासखंडों को कुल प्राप्त लक्ष्य में से 1251 काम पूरे कर लिए गए हैं. वहीं 159 काम प्रगति पर है. नालों की कुल लंबाई 332.50 किलोमीटर है, जिसके माध्यम से जिले के किसानों और आमजनों को आसानी से जल उपलब्ध कराया जा रहा है.

Narva development plan
नरवा विकास योजना

पढ़ें-'चिराग परियोजना' को विश्व बैंक से मिलेगी आर्थिक मदद, जानकारों ने जताई खुशी !

इस योजना के तहत ऐसी सरंचनाओं का निर्माण किया जा रहा है, जो भू-जल स्तर या भू-स्तर पर पाए जाने वाले जल और बरसात के पानी का उपयोग नालों को पुनर्जीवित करने में किया जा रहा है. नरवा विकास कार्य में नालों की साफ सफाई और भूमि सुधार कर नाले के क्षेत्रफल को बढ़ाया जा रहा है.

नालों के पानी से बढ़ा बाड़ी का जल स्तर

किसानों ने बताया की नालों के पानी से बाड़ी का जल स्तर बढ़ गया है. जिससे सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है. वे अपने खेतों में अब रबी फसल लेने की तैयारी कर रहे हैं.

कोरिया: छतीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ग्राम सुराजी योजना के तहत नरवा विकास परियोजना का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विकास के लिए बनाई गई यह योजना अब धरातल में हकीकत बनने लगी है. नरवा विकास योजना के माध्यम से जिले में वर्षा जल का संचयन, भंडारण, सिंचाई और ग्रामीण लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने से उनके आजीविका के साधनों में तेजी से विकास हो रहा है.

Narva development plan
नरवा विकास योजना

नरवा विकास योजना के तहत 45 नालों का चयन

जिले में नरवा विकास योजना के माध्यम से नाला उपचार और क्षेत्र उपचार का काम किया जा रहा है. जिसके तहत 45 नालों का चयन किया गया, इस प्रकार जिले के सभी विकासखंडों को कुल प्राप्त लक्ष्य में से 1251 काम पूरे कर लिए गए हैं. वहीं 159 काम प्रगति पर है. नालों की कुल लंबाई 332.50 किलोमीटर है, जिसके माध्यम से जिले के किसानों और आमजनों को आसानी से जल उपलब्ध कराया जा रहा है.

Narva development plan
नरवा विकास योजना

पढ़ें-'चिराग परियोजना' को विश्व बैंक से मिलेगी आर्थिक मदद, जानकारों ने जताई खुशी !

इस योजना के तहत ऐसी सरंचनाओं का निर्माण किया जा रहा है, जो भू-जल स्तर या भू-स्तर पर पाए जाने वाले जल और बरसात के पानी का उपयोग नालों को पुनर्जीवित करने में किया जा रहा है. नरवा विकास कार्य में नालों की साफ सफाई और भूमि सुधार कर नाले के क्षेत्रफल को बढ़ाया जा रहा है.

नालों के पानी से बढ़ा बाड़ी का जल स्तर

किसानों ने बताया की नालों के पानी से बाड़ी का जल स्तर बढ़ गया है. जिससे सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है. वे अपने खेतों में अब रबी फसल लेने की तैयारी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.