कोरिया: मनेंद्रगढ़ में सब्जी व्यापारियों ने प्रशासन के फैसले पर कड़ा विरोध जताया है. यहां व्यापारियों को आमाखेरवा ग्राउंड में साप्ताहिक बाजार शिफ्ट किया जा रहा है. लेकिन व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन के लिए अनोखा तरीका अपनाते हुए व्यापारियों ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी की अगुवाई में कटोरा लेकर भीख मांगा. व्यापारियों का कहना है कि ऐसे फैसलों से उन्हें घाटा और असुविधा हो रही है. साथ ही उनका आरोप है कि उन्हें इस निर्णय के बैठक में शामिल नहीं किया गया था.
बता दें मनेंद्रगढ़ के जनपद सभाकक्ष में 2 दिन पहले हुई बैठक में सब्जी व्यापारियों को आमाखेरवा ग्राउंड में साप्ताहिक बाजार के लिए कहा गया था. बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स , स्वास्थ्य विभाग , शासन , प्रशासन, विधायक और पत्रकारों की मौजूदगी थी. जिसमें सभी ने सहमति जताई थी. व्यापारियों का कहना है कि उचित व्यवस्था न होने की वजह से हम बाजार न लगाकर इसका विरोध कर रहे हैं. सब्जी नहीं बेचने की बात भी कही है.
पढ़ें: कोविड-19 केयर सेंटर का निजी क्षेत्र को ठेका होगा अंतिम विकल्प : टीएस सिंहदेव
सियासत भी जारी
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी(CEO) पर कांग्रेस विधायक को बदनाम करने के आरोप लगाए हैं. नगर के सब्जी व्यापारियों के लिए सही व्यवस्था ना करने की बात भी कही है. इस मामले में मुख्य नगरपालिका अधिकारी का कहना है कि बैठक मनेंद्रगढ़ एसडीएम ने बुलाई थी. इस बैठक में सब्जी वालों को क्यों नहीं बुलाया गया. उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.