कोरिया: चिटफंड कंपनी पीएसीएल के निवेशकों को राशि वापस पाने के लिए अब मात्र एक दिन रह गए हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए एक दिन का वक्त बचा है लेकिन कोरिया जिले में सर्वर डाउन होने की खबर से निवेशकों के होश उड़े हैं. जिले में कई निवेशक आज तक अपनी राशि के लिए क्लेम नहीं कर सके हैं ऐसे में सर्वर डाउन होने से एक बार फिर उनका पैसा डूबने की कगार पर है.
जिले में सर्वर डाउन की समस्या
दरअसल, चिटफंड कंपनी पीएसीएल के निवेशकों को 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन देने कहा गया था. इसके बाद जिले में तमाम निवेशकों ने अपना आवेदन जनपद में दे दिए थे, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण अभी तक उनके आवेदन ऑनलाइन नहीं भरे जा सके हैं.
कार्यालय में नहीं आते कर्मचारी
मामले में जनपद के कर्मचारी सर्वर डाउन होने की बात कह रहे हैं. वहीं निवेशक जनपद कर्मचारियों पर कार्यालय में नहीं बैठने का आरोप लगा रहे हैं. प्रशासन के निर्देशानुसार चिटफंड कंपनी पीएसीएल के निवेशकों को राशि वापस कराने के लिए जिला और जनपद स्तर पर नोडल एवं कंप्यूटर तकनीकी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इसके तहत पीएसीएल के निवेशकों को 1 मार्च से 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन जमा करना था. ऐसे में अब जिन निवेशकों का ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं हो पा रहा है, वे काफी परेशान हैं.
2 महीने में 150 आवेदन ऑनलाइन
बताया जा रहा है कि, मनेन्द्रगढ़ जनपद में लगभग 500 निवेशकों ने आवेदन जमा किए हैं. इसमें दो महीने में महज डेढ़ सौ निवेशकों के ही आवेदन ऑनलाइन भरे गए हैं, जबकि 300 से ज्यादा निवेशकों के आवेदन ऑनलाइन भरने के लिए अब मात्र एक दिन बचे हैं. इस बारे में जब हमने नोडल अधिकारी से बात की तो उनका कहना था कि, 'जैसे ही सर्वर ठीक होगा सभी फार्म ऑनलाइन जमा कर दिए जाएंगे'