ETV Bharat / state

VIDEO: मांदर की धुन पर जमकर नाचे MLA साहब, देखिए

मांदर वाद्य यंत्र पर विधायक गुलाब कमरो ने लोकगीत कलाकार संग जमकर ठुमके लगाए. कलाकारों ने भी मांदर बजा कर शमा बांध दिया.

author img

By

Published : Aug 4, 2019, 9:03 AM IST

Updated : Aug 4, 2019, 9:18 AM IST

मांदर की धुन पर जमकर नाचे MLA साहब

कोरिया: घुघरा गांव में हरेली तिहार के आयोजन पर जिले में आदर्श गोठान का लोकार्पण किया गया. इस आयोजन में स्थानीय कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी लोक कला की भावपूर्ण प्रस्तुति दी. इस दौरान स्थानीय संगीत सुनकर विधायक गुलाब कमरो ने लोकगीत कलाकार के साथ मांदर की धुन पर जमकर ठुमके लगाए. कलाकारों ने भी उत्साहपूर्वक उनका साथ दिया. साथ ही मांदर बजाकर शमा बांध दिया.

मांदर की धुन पर जमकर नाचे MLA साहब

बता दें कि राज्य भर में हरेली तिहार धूमधान से मनाया गया. इसी मौके पर विधायक गुलाब कमरो ने गौठान का फीता काटकर इसका लोकार्पण किया. कार्यक्रम में बज रहे लोक संगीत की धुम पर थिरकने से कमरो खुद को रोक न सके और लोक कलाकारों के साथ खूब नाचे.

इस मौके पर विधायक गुलाब सिंह कमरो, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम, कलेक्टर डोमन सिंह, सीईओ तुलिका प्रजापति के साथ क्षेत्र के गणमान्य जन काफी संख्या में मौजूद रहे.

कोरिया: घुघरा गांव में हरेली तिहार के आयोजन पर जिले में आदर्श गोठान का लोकार्पण किया गया. इस आयोजन में स्थानीय कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी लोक कला की भावपूर्ण प्रस्तुति दी. इस दौरान स्थानीय संगीत सुनकर विधायक गुलाब कमरो ने लोकगीत कलाकार के साथ मांदर की धुन पर जमकर ठुमके लगाए. कलाकारों ने भी उत्साहपूर्वक उनका साथ दिया. साथ ही मांदर बजाकर शमा बांध दिया.

मांदर की धुन पर जमकर नाचे MLA साहब

बता दें कि राज्य भर में हरेली तिहार धूमधान से मनाया गया. इसी मौके पर विधायक गुलाब कमरो ने गौठान का फीता काटकर इसका लोकार्पण किया. कार्यक्रम में बज रहे लोक संगीत की धुम पर थिरकने से कमरो खुद को रोक न सके और लोक कलाकारों के साथ खूब नाचे.

इस मौके पर विधायक गुलाब सिंह कमरो, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम, कलेक्टर डोमन सिंह, सीईओ तुलिका प्रजापति के साथ क्षेत्र के गणमान्य जन काफी संख्या में मौजूद रहे.

Intro:स्लग-गोठान
स्थान-कोरिया
रिपोर्टर-नीलेश तिवारी

एंकर-कोरिया जिले सोनहत ब्लॉक के ग्राम घुघरा में हरेली तिहार के आयोजन में जिले के आदर्श गोठान घुघरा का लोकार्पण किया गया।इस मौके पर विधायक गुलाब सिंह कमरो जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम कलेक्टर डोमन सिंह सीईओ तूलिका प्रजापति के साथ क्षेत्र के गणमान्य जन काफी संख्या में मौजूद थे।


Body:बी ओ-राज्य भर में हरेली तिहार का शुभारंभ हुआ सभी जिला व ब्लॉक पर मनाया जा रहा है।इसी क्रम में गुलाब कमरो (राज्य मंत्री )घुघरा गोठान का फीता काटकर लोकार्पण किये जिले के आदर्श गोठान घुघरा में पशुओं के पीने के लिए पानी खाने के लिये घास की बयस्था की गयी है गोठान के अंर्तगत उत्तम किस्म के चारागाह का भी विधायक ने उदघाटन किया इस मौके पर कृषि उपकरणों की पूजा भी अतिथियों द्वारा की गई। साथ ही स्थानीय कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी लोक कला की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। स्थानीय संगीत सुनकर राजमंत्री लोकगीत कलाकार के साथ मादर वाद्य यंत्र पर जम कर थिरके कलाकरों ने उत्साह पूर्वक उनका साथ दिया। साथ ही मादर बजा कर कार्यक्रम का शमा बांध दिया ।
Conclusion:जमीन से जुड़े होने के कारण गुलाब कमरों यंहा के लोक संगीत से अच्छी तरह परिचित है ।
Last Updated : Aug 4, 2019, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.