ETV Bharat / state

कोरिया में थाने के बाहर जमकर की नारेबाजी, जाने क्या है मामला - Ruckus of BJP Congress outside police station

चिरमिरी थाने (Chirmiri Police Station) में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहस हो गई. जानिए क्या है पूरा मामला

Congress-BJP face to face
कांग्रेस-भाजपा हुए आमने-सामने
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 1:50 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 9:04 PM IST

कोरियाः चिरमीरी थाने (Chirmiri Police Station) में जब भाजपा और कांग्रेस (BJP, congress) के कार्यकर्ता आमने-सामने हुए तब थाने के आस-पास का माहौल और भी अशांत हो गया. चिरमिरी थाने (Chirmiri Police Station) में कांग्रेस की महापौर कंचन जायसवाल (kanchan jaysawal Congress mayor) पहले से ही कार्यकर्ताओं के साथ SECL के सब एरिया की शिकायत(Complaint of sub area of ​​SECL) करने पहुंची. उसी दौरान कांग्रेस पार्षद के भाई के खिलाफ शिकायत करने किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्यामबिहारी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए. इस दौरान दोनों पार्टियों में जमकर बहस हो गई.

चिरमीरी थाना

जब दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आमने-सामने हुए तब जमकर एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. हालांकि थाना प्रभारी ने बिगड़ते माहौल को संभाला. बताया जा रहा है कि जब भाजपा के कार्यकर्ता थाना पहुंचे, तब भाजपाईयों के हाथों में झाड़ू था. वो थाने के बाहर सफाई करके जमीन पर बैठ नाराबाजी करने लगे.

यहां से हुई हंगामे की शुरूआत

दरअसल, चिरमिरी के गेलहापानी में पिछले कई महीनों से चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. हाल ही चोरों ने पानी के मोटर की तार ही चोरी कर ली. लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से कोरिया चौकी पुलिस ने चोर को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी किसी बड़े नेता का कार्यकर्ता था. इतना ही नहीं चोरों ने इलाके में ट्रांसफार्मर (Transformer) की भी चोरी कर ली. जिसके कारण यहां कई दिनो से बिजली गुल है.

कोरिया में थाने के बाहर जमकर की नारेबाजी

BIRTHDAY GIFT : जन्मदिन पर केक काटने पहुंचे थे पूर्व विधायक, कार्यकर्ताओं ने पार्षद के भाई को जमकर पीटा

बिजली न होने से गुस्साये थे लोग

बताया जा रहा है कि कई दिनों से बिजली नहीं होने की परेशानी से जूझ रहे वार्डवासियों की समस्याओं को दूर करने वार्ड पार्षद के भाई बिजली व्यवस्था ठीक करा रहे थे. पास में ही पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल अपना जन्मदिन मनाने आये. वे वहीं अपने कार्यकर्ताओं के साथ केक काटने पहुंचे थे. इतना देखते ही स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक को वहां से दूर जाकर केक काटने की हिदायत दी.

शराब के नशे में धुत थे कार्यकर्ता

इसी बात से नाराज शराब के नशे में धुत श्याम बिहारी जायसवाल के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के पूर्व पार्षद पति सह वार्ड पार्षद के भाई से मारपीट की. फिलहाल पार्षद के भाई का उपचार चल रहा है. वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी.

मामले में थाना प्रभारी केके शुक्ला का कहना है कि केस में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उनका कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों से राय लेकर जांच की जाएगी.

कोरियाः चिरमीरी थाने (Chirmiri Police Station) में जब भाजपा और कांग्रेस (BJP, congress) के कार्यकर्ता आमने-सामने हुए तब थाने के आस-पास का माहौल और भी अशांत हो गया. चिरमिरी थाने (Chirmiri Police Station) में कांग्रेस की महापौर कंचन जायसवाल (kanchan jaysawal Congress mayor) पहले से ही कार्यकर्ताओं के साथ SECL के सब एरिया की शिकायत(Complaint of sub area of ​​SECL) करने पहुंची. उसी दौरान कांग्रेस पार्षद के भाई के खिलाफ शिकायत करने किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्यामबिहारी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए. इस दौरान दोनों पार्टियों में जमकर बहस हो गई.

चिरमीरी थाना

जब दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आमने-सामने हुए तब जमकर एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. हालांकि थाना प्रभारी ने बिगड़ते माहौल को संभाला. बताया जा रहा है कि जब भाजपा के कार्यकर्ता थाना पहुंचे, तब भाजपाईयों के हाथों में झाड़ू था. वो थाने के बाहर सफाई करके जमीन पर बैठ नाराबाजी करने लगे.

यहां से हुई हंगामे की शुरूआत

दरअसल, चिरमिरी के गेलहापानी में पिछले कई महीनों से चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. हाल ही चोरों ने पानी के मोटर की तार ही चोरी कर ली. लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से कोरिया चौकी पुलिस ने चोर को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी किसी बड़े नेता का कार्यकर्ता था. इतना ही नहीं चोरों ने इलाके में ट्रांसफार्मर (Transformer) की भी चोरी कर ली. जिसके कारण यहां कई दिनो से बिजली गुल है.

कोरिया में थाने के बाहर जमकर की नारेबाजी

BIRTHDAY GIFT : जन्मदिन पर केक काटने पहुंचे थे पूर्व विधायक, कार्यकर्ताओं ने पार्षद के भाई को जमकर पीटा

बिजली न होने से गुस्साये थे लोग

बताया जा रहा है कि कई दिनों से बिजली नहीं होने की परेशानी से जूझ रहे वार्डवासियों की समस्याओं को दूर करने वार्ड पार्षद के भाई बिजली व्यवस्था ठीक करा रहे थे. पास में ही पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल अपना जन्मदिन मनाने आये. वे वहीं अपने कार्यकर्ताओं के साथ केक काटने पहुंचे थे. इतना देखते ही स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक को वहां से दूर जाकर केक काटने की हिदायत दी.

शराब के नशे में धुत थे कार्यकर्ता

इसी बात से नाराज शराब के नशे में धुत श्याम बिहारी जायसवाल के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के पूर्व पार्षद पति सह वार्ड पार्षद के भाई से मारपीट की. फिलहाल पार्षद के भाई का उपचार चल रहा है. वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी.

मामले में थाना प्रभारी केके शुक्ला का कहना है कि केस में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उनका कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों से राय लेकर जांच की जाएगी.

Last Updated : Oct 3, 2021, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.