कोरिया: कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफे पर सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने बड़ा बयान दिया (Nand Kumar Baghel statement on resignation of Health Minister TS Singhdev) था. नंद कुमार बघेल ने कहा है कि "टीएस सिंहदेव आधा अधूरा इस्तीफा न (Health Minister TS Singhdev) दें. अगर उनको पद पसंद नहीं आ रहा है तो सिंहदेव बघेल मंत्रिमंडल से पूरी तरह इस्तीफा दे दें. इस बयान के बाद टीएस बाबा समर्थक कांग्रेसी नेताओं ने नाराजगी जताई है. साथ ही ब्राह्मणों के खिलाफ बोलने पर ब्राह्मण समाज द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के लिए ज्ञापन सौंपा है.
यह भी पढ़ें: टीएस सिंहदेव को पसंद नहीं तो सभी मंत्रीपद से दें इस्तीफा: नंद कुमार बघेल
सीएम भूपेश बघेल के पिता विवादित टिप्पणी: बीते दिन शनिवार को मनेंद्रगढ़ में सीएम भूपेश बघेल के पिता एक कार्यक्रम में आए हुए थे. प्रेस के दौरान टीएस बाबा और ब्राह्मणों के बारे में टिप्पणी किया था. जिसको लेकर मनेन्द्रगढ़ में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल का काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस टीएस बाबा समर्थक युवाओं पर 151 की धारा लगाकर कार्रवाई की. जिसको लेकर बाबा समर्थक नेताओं में काफी गुस्सा है. कांग्रेस जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने भी विरोध जताया. उन्होंने कहा कि वो पार्टी के किसी पद पर नहीं है. वो कौन होते है स्वास्थ्य मंत्री को सलाह देने वाले.
वहीं दूसरी ओर ब्रह्मण समाज द्वारा उनके द्वारा किए गए टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. ऐसे में अब कांग्रेस को भी सोचने पर मजबूर होना पड़ रहा है. नंद कुमार बघेल द्वारा ब्राहम्ण समाज पर निंदनीय टिप्पणी करने पर, ब्राहम्ण समाज मनेन्द्रगढ़ द्वारा नंद कुमार बघेल पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए ज्ञापन सौंपा है.