कोरिया: बर्ड फ्लू केखतरे के बीच मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ में बिना रोक-टोक आ रही मुर्गियों और अंडों की सप्लाई की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. इस खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद स्थानीय प्रशासन ने घुटरी टोला बैरियर (मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा) पर गाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. जनहित का ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है.
मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू का संक्रमण बढ़ने के बाद भी लगातार वहां से जिले में मुर्गियों की सप्लाई की जा रही थी. इससे राज्य में बर्ड फ्लू फैलने का खतरा बढ़ गया था. ईटीवी भारत पर प्रमुखता से खबर दिखाये जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया. मनेन्द्रगढ़ एसडीएम ने तत्काल तहसीलदार को भेज कर मुर्गियों को लाने वाली गाड़ियों को छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगवा दिया.
बर्ड फ्लू के खतरे के बीच छत्तीसगढ़ में बाहर से मंगाई जा रही है मुर्गियां
बर्ड फ्लू से सतर्क रहने की प्रशासन ने की अपील
छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू के दस्तक के बाद प्रशासन हरकत में आया है. प्रशासन ने लोगों को इससे सतर्क रहने की अपील की है. जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा से मुर्गे-मुर्गियों के आयात पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है.
बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए अलर्ट पर सूरजपुर
बालोद में कुल 13 कौओं की हो चुकी है मौत
प्रदेश में कौओं की मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. बालोद में लगातार कौओं के मौत के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में 2 दिन में बालोद में कुल 13 कौओं की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि, कलेक्टर ने अबतक इसे लेकर पुष्टि नहीं की है कि कौओं की मौत बर्ड फ्लू की वजह से हुई है.