कोरिया: शराब के अवैध परिवहन और बिक्री करने के मामले में पुलिस ने 3 अलग-अलग प्रकरण में 3 युवकों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी और महुआ शराब जब्त की गई है. इसके अलावा शराब परिवहन के लिए उपयोग में लाई गई 2 बाइक को जब्त किया गया है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश के बिजुरी में 2 दिन का लॉकडाउन होने के कारण अवैध शराब का परिवहन हो सकता है और बाद में उसी शराब को क्षेत्र में बिक्री किया जायेगा. सूचना पर थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीम रवाना की गई. इसी कड़ी में पहली टीम द्वारा चनवारीडांड प्राथमिक शाला तिराहा के पास आरोपी अंकित कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से 12 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई. जिसकी कीमत 10,680 रुपये बताई गई है.
पढ़ें: तखतपुर में 50 गोवंश की मौत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
दो अन्य आरोपी गिरफ्तार
दूसरी टीम के द्वारा नियोगी पुलिया के पास आरोपी रवि सिंह उर्फ बाबू को चनवारीडांड के पास से ही गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से महुआ शराब जब्त की गई है. शराब की कीमत 1800 रुपये आंकी गई है. तीसरे मामले में पुलिस टीम ने सुरेश ढाबा के पास बौरीडांड़ रोड चनवारीडांड के पास से आरोपी निलेश मिश्रा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 9 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई. शराब की कीमत 6 हजार 500 रुपये आंकी गई है. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब का धंधा करने वालो में डर का माहौल है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें सीधा जेल भेज दिया गया.