ETV Bharat / state

राजनांदगांव में तीन राज्यों की फोर्स का ज्वाइंट नक्सल ऑपरेशन, आईजी दीपक झा ने किया खुलासा - JOINT NAXAL OPERATION OF FORCES

राजनांदगांव में नक्सल मोर्चे पर बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. इसमें तीन राज्यों की पुलिस शामिल हैं.

IG Deepak Jha
ज्वाइंट नक्सल ऑपरेशन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 11, 2024, 8:01 PM IST

राजनांदगांव: राजनांदगांव की सीमा महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से लगती है. यहां नक्सल गतिविधि का दौर बीच बीच में देखने को मिलता रहा है. महाराष्ट्र का गोंदिया नक्सल प्रभावित जिला है और एमपी का बालाघाट भी नक्सल गतिविधि का क्षेत्र रहा है. इस वजह से राजनांदगांव काफी अहम जिला है. गोंदिया में लगातार नक्सल ऑपरेशन चल रहा है. छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. इसकी वजह से नक्सलियों का मूवमेंट चेंज हो सकता है. इस लिहाज से राजनांदगांव की सीमा जो महाराष्ट्र और एमपी से लगती है. वहां पर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और एमपी की पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन चल रहा है. हमारे जिले में नक्सलियों का अर्बन नेटवर्क टूटा है.

आईजी दीपक झा ने ज्वाइंट नक्सल ऑपरेशन की पुष्टि की: आईजी दीपक झा ने नक्सल ऑपरेशन की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जो महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ तीनों जिले हमारे राजनांदगांव रेंज के बॉर्डर में लगे हुए हैं. उसको देखते हुए हर 3 महीने में तीनों राज्यों के जो पुलिस अधिकारी हैं वह मीटिंग करते हैं. इस बार महाराष्ट्र के गोंदिया, गढ़चिरौली और एमपी के पुलिस अधिकारी जुटे. इन अधिकारियों की मीटिंग हुई. तीनों राज्यों के कॉर्डिनेशन से यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

राजनांदगांव में नक्सल ऑपरेशन तेज (ETV BHARAT)

इस मीटिंग में विशेष रूप से नक्सल विरोधी अभियान को और बेहतर ढंग से कैसे चलाया जाए इसको लेकर चर्चा की गई.बस्तर क्षेत्र में लगातार सफलता मिल रही है हमारे जिले में भी वनांचल और अर्बन नेटवर्क पर काम किया गया है.नक्सली बहुत कम संख्या में यहां रह गए हैं. आपके माध्यम से हम उन युवाओं से अपील करना चाहेंगे जो नक्सली गतिविधि में शामिल हैं. वो सरकार की सरेंडर नीति का लाभ उठाएं और सरेंडर करें: दीपक झा, आईजी, राजनांदगांव रेंज

छत्तीसगढ़ में फोर्स को मिल रही सफलता: राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक झा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में फोर्स को लगातार नक्सलवाद के खिलाफ सफलता मिल रही है. ऐसे में हमारे जिले के सरहदी इलाकों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. उसके तहत ही यहां यह ज्वाइंट ऑपरेशन हो रहा है.

रायपुर उपचुनाव का दंगल, प्रचार का दौर थमा, 13 नवंबर को मतदान की बारी

बिरसा मुंडा की जयंती पर छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन, ऐसी हैं तैयारियां

बलौदाबाजार आगजनी केस: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की बढ़ी रिमांड, अब बिलासपुर हाई कोर्ट में सुनवाई


राजनांदगांव: राजनांदगांव की सीमा महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से लगती है. यहां नक्सल गतिविधि का दौर बीच बीच में देखने को मिलता रहा है. महाराष्ट्र का गोंदिया नक्सल प्रभावित जिला है और एमपी का बालाघाट भी नक्सल गतिविधि का क्षेत्र रहा है. इस वजह से राजनांदगांव काफी अहम जिला है. गोंदिया में लगातार नक्सल ऑपरेशन चल रहा है. छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. इसकी वजह से नक्सलियों का मूवमेंट चेंज हो सकता है. इस लिहाज से राजनांदगांव की सीमा जो महाराष्ट्र और एमपी से लगती है. वहां पर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और एमपी की पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन चल रहा है. हमारे जिले में नक्सलियों का अर्बन नेटवर्क टूटा है.

आईजी दीपक झा ने ज्वाइंट नक्सल ऑपरेशन की पुष्टि की: आईजी दीपक झा ने नक्सल ऑपरेशन की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जो महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ तीनों जिले हमारे राजनांदगांव रेंज के बॉर्डर में लगे हुए हैं. उसको देखते हुए हर 3 महीने में तीनों राज्यों के जो पुलिस अधिकारी हैं वह मीटिंग करते हैं. इस बार महाराष्ट्र के गोंदिया, गढ़चिरौली और एमपी के पुलिस अधिकारी जुटे. इन अधिकारियों की मीटिंग हुई. तीनों राज्यों के कॉर्डिनेशन से यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

राजनांदगांव में नक्सल ऑपरेशन तेज (ETV BHARAT)

इस मीटिंग में विशेष रूप से नक्सल विरोधी अभियान को और बेहतर ढंग से कैसे चलाया जाए इसको लेकर चर्चा की गई.बस्तर क्षेत्र में लगातार सफलता मिल रही है हमारे जिले में भी वनांचल और अर्बन नेटवर्क पर काम किया गया है.नक्सली बहुत कम संख्या में यहां रह गए हैं. आपके माध्यम से हम उन युवाओं से अपील करना चाहेंगे जो नक्सली गतिविधि में शामिल हैं. वो सरकार की सरेंडर नीति का लाभ उठाएं और सरेंडर करें: दीपक झा, आईजी, राजनांदगांव रेंज

छत्तीसगढ़ में फोर्स को मिल रही सफलता: राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक झा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में फोर्स को लगातार नक्सलवाद के खिलाफ सफलता मिल रही है. ऐसे में हमारे जिले के सरहदी इलाकों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. उसके तहत ही यहां यह ज्वाइंट ऑपरेशन हो रहा है.

रायपुर उपचुनाव का दंगल, प्रचार का दौर थमा, 13 नवंबर को मतदान की बारी

बिरसा मुंडा की जयंती पर छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन, ऐसी हैं तैयारियां

बलौदाबाजार आगजनी केस: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की बढ़ी रिमांड, अब बिलासपुर हाई कोर्ट में सुनवाई


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.