रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव में प्रचार का सिलसिला सोमवार को खत्म हो गया. सोमवार शाम 6 बजे कैंपेन पूरी तरह से समाप्त हो गया. अब इस सीट पर वोटिंग का इंतजार है. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर13 नवंबर को वोटिंग होगी. सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्षी कांग्रेस दोनों के नेताओं ने वोटर्स को लुभाने के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी के पक्ष में सोमवार को बीजेपी ने एक रोड शो का आयोजन किया. इस रोड शो की अगुवाई सीएम विष्णुदेव साय ने की. इस रोड शो में बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे. अब उम्मीदवार बुधवार सुबह मतदान शुरू होने से पहले घर घर जाकर प्रचार कर सकते हैं.
बीजेपी के चुनाव प्रचार में क्या रहा खास?: बीजेपी ने चुनाव प्रचार में साय सरकार की जनहितैषी योजनाओं के बारे में जिक्र किया. चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने साय सरकार द्वारा महिला और किसान हितैषी योजनाओं का जिक्र किया. जिसमें महतारी वंदन योजना शुरू करना शामिल है. साय सरकार ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने बीते 11 महीने के शासनकाल की कामयाबियों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया.
कांग्रेस के नेताओं ने भी झोंकी ताकत: कांग्रेस की तरफ से आकाश शर्मा रायपुर दक्षिण सीट से उम्मीदवार हैं. आकाश शर्मा के पक्ष में कांग्रेस लीडर्स ने भी पूरी ताकत लगाई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दीपक बैज ने आकाश शर्मा के लिए प्रचार किया. कांग्रेस ने अपने प्रचार अभियान के दौरान भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी पर रायपुर सांसद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान निष्क्रिय होने का आरोप लगाया. इसके साथ ही कांग्रेस ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को भी चुनावी मुद्दा बनाया.
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में 13 नवंबर को मतदान के लिए कुल 253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर को सवेरे सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे. चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों की पांच कंपनियां तैनात की गई है. वोटों की काउंटिंग 23 नवंबर को होगी: रीना बाबासाहेब कंगाले, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कितने उम्मीदवार: रायपुर उपचुनाव में 30 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर कुल 2,71,169 मतदाता हैं. जिनमें 1,33,800 पुरुष, 1,37,317 महिला वोटर्स हैं. 52 ट्रांसजेंडर्स वोटर्स हैं.
साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की 90 में से 54 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की थी. कांग्रेस को कुल 35 सीटें मिली थी. जबकि गोंगपा ने एक सीट पर जीत हासिल की. रायपुर दक्षिण सीट से विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल को बीजेपी ने रायपुर लोकसभा सीट से साल 2024 का लोकसभा चुनाव लड़वाया. बृजमोहन अग्रवाल यहां से जीत गए. जिसके बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट खाली हुई. इसलिए यहां उपचुनाव हो रहा है.
सोर्स: एजेंसी इनपुट के साथ