ETV Bharat / state

कोरियाः चोरी के आठ घंटे के भीतर पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा - कम्प्यूटर सहित कीमती समान चोरी

कोरिया के चरचा कॉलरी से चोरों ने कंप्यूटर सहित कीमती समान चोरी कर भाग निकले, लेकिन पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर 8 घंटे के भीतर बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

चोरी के 10 आरोपियों को पुलिस ने किया गिफ्तार
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 9:25 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 12:06 AM IST

कोरियाः सोनहत इलाके में मंगलवार देर रात पुलिस ने तर्राबसेरा के जंगलों में अंतर्राज्यीय कबाड़ गिरोह के मुख्य आरोपी शकील अहमद और अन्य 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने चोरी के समान भी बरामद किया है.

चोरी के 10 आरोपियों को पुलिस ने किया गिफ्तार

कालरी प्रबंधक ने चोरी की सूचना फौरन कोरिया एसपी को दी थी, इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके की घेराबंदी कर 8 घंटे के भीतर चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

बंद कर्मचारियों ने दी सूचना
चरचा कालरी में रात लगभग दो बजे 20 से 25 हथियारबंद बदमाश परिसर के अंदर घुस गए, जहां उन्होंने लैंप रूम में मौजूद कर्मचारियों और दूसरे रूम में काम कर रहे कर्मचारियों को ऑफिस में बंद कर दिया. इसके बाद बदमाशों के गिरोह ने लैपटॉप, और कंप्यूटर सहित बिजली के केबल और अन्य कीमती सामान को समेटा और मौके से भाग निकले. कमरे में बंद कर्मचारियों ने मोबाइल के माध्यम से वारदात की जानकारी क्षेत्र प्रबंधक को दी. इसके बाद प्रबंधक ने कोरिया के एसपी को मामले की जानकारी दी.

पहले भी हुए है चोरी करने की कोशिश
लगभग 1 साल पहले कॉलरी के बी पाइंट से विभागीय लोहा चोरी कर पिकअप से ले जाने की कोशिश की गई थी, लेकिन लोहे से भरी पिकअप चरचा थाने के पीछे छठ घाट नाले में फंस गई थी, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंच पकड़ लिया था. उस वारदात में भी मुख्य आरोपी शकील अहमद ही था, उस वक्त आरोपी पुलिस से बच निकलने में कामयाब रहा. लेकिन पुलिस इस बार आरोपी शकील पर शिकंजा कसने में कामयाब हुई.

कोरियाः सोनहत इलाके में मंगलवार देर रात पुलिस ने तर्राबसेरा के जंगलों में अंतर्राज्यीय कबाड़ गिरोह के मुख्य आरोपी शकील अहमद और अन्य 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने चोरी के समान भी बरामद किया है.

चोरी के 10 आरोपियों को पुलिस ने किया गिफ्तार

कालरी प्रबंधक ने चोरी की सूचना फौरन कोरिया एसपी को दी थी, इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके की घेराबंदी कर 8 घंटे के भीतर चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

बंद कर्मचारियों ने दी सूचना
चरचा कालरी में रात लगभग दो बजे 20 से 25 हथियारबंद बदमाश परिसर के अंदर घुस गए, जहां उन्होंने लैंप रूम में मौजूद कर्मचारियों और दूसरे रूम में काम कर रहे कर्मचारियों को ऑफिस में बंद कर दिया. इसके बाद बदमाशों के गिरोह ने लैपटॉप, और कंप्यूटर सहित बिजली के केबल और अन्य कीमती सामान को समेटा और मौके से भाग निकले. कमरे में बंद कर्मचारियों ने मोबाइल के माध्यम से वारदात की जानकारी क्षेत्र प्रबंधक को दी. इसके बाद प्रबंधक ने कोरिया के एसपी को मामले की जानकारी दी.

पहले भी हुए है चोरी करने की कोशिश
लगभग 1 साल पहले कॉलरी के बी पाइंट से विभागीय लोहा चोरी कर पिकअप से ले जाने की कोशिश की गई थी, लेकिन लोहे से भरी पिकअप चरचा थाने के पीछे छठ घाट नाले में फंस गई थी, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंच पकड़ लिया था. उस वारदात में भी मुख्य आरोपी शकील अहमद ही था, उस वक्त आरोपी पुलिस से बच निकलने में कामयाब रहा. लेकिन पुलिस इस बार आरोपी शकील पर शिकंजा कसने में कामयाब हुई.

Intro:एंकर - कोरिया जिले के सोनहत थाना अंतर्गत मंगलवार की रात पुलिस द्वारा तर्रा बसेर के जंगलों में घेराबंदी कर अंतर्राज्यीय कबाड़ गिरोह के सरगना शकील अहमद सहित 10 आरोपियों के साथ चोरी की सामग्री बरामद किया गया ।
Body:वी.ओ.- मंगलवार की रात चरचा कालरी के कटघोडी स्थित विभागीय सॉफ्ट जहां से डोली के माध्यम से कालरी कर्मचारियों और खदानों में उपयोग किए जाने वाले सामानों को खदान के अंदर ले जाया जाता है वँहा रात के लगभग दो बजे बीस पच्चीस की संख्या हथियारबंद लोग परिसर में घुस गए और वहां उपस्थित लैंप रूम कर्मचारियों व दूसरे कक्ष में कार्यरत कर्मचारियों को उन्हीं के कार्यालय के कमरों में बंद कर दिया इसके बाद चोरों के गिरोह ने वहां रखे लैपटॉप कंप्यूटर के पूरे सिस्टम को निकाल लिया परिसर के अंदर रखे महंगे बिजली के केबल और अन्य कीमती सामानों के बंडल बनाकर ले जाने की तैयारी कर रहे थे । कमरे में बंद कर्मचारियों ने मोबाइल के माध्यम से घटना की जानकारी क्षेत्र प्रबंधक को दी, जिस पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने कोरिया पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया, घटना की जानकारी मिलते ही चरचा कालरी के विभागीय सुरक्षा प्रहरी भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिसर के अंदर दाखिल हुए जहां उन्होंने कई हथियारबंद लोगों को देखकर दोनों सुरक्षाकर्मी वापस बाहर निकलकर प्रबंधन को सूचित किए।

Conclusion:इससे पूर्व भी चरचा कालरी के छठ घाट में 1 वर्ष पूर्व चरचा कालरी के बी पॉइंट से विभागीय लोहे के भारी सामानों की चोरी कर पिकअप से समान पार किया जा रहा था किंतु कई टन वजनी चोरी के लोहे से भरी पिकअप चरचा थाने के पीछे छठ घाट के नाले में फंस गई थी और पुलिस के पकड़ में आ गई थी। उस प्रकरण में भी मुख्य आरोपी शकील अहमद ही था, जो उस वक़्त भागने में कामयाब हो चुका था, पुलिस विगत 1 वर्ष से खोज रही थी किंतु इस कार्यवाही के दौरान आरोपी पकड़ में आ गया।
बाइट - पंकज शुक्ला (एडिशनल एस.पी.,कोरिया)
Last Updated : Oct 18, 2019, 12:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.