ETV Bharat / state

कोरिया: हाथियों से लोगों में दहशत

author img

By

Published : Feb 19, 2021, 3:11 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 3:22 PM IST

कोरिया जिले में हाथियों से लोग दहशत में आ गए हैं. क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है. वन विभाग के कर्मचारी हाथियों पर निगरानी रख रहे हैं.

people-are-scared-by-elephants-in-koriya-district
हाथियों से दहशत

कोरिया: जिले में हाथियों की दहशत से लोग डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं. हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. वन परिक्षेत्र खड़गवां के अधिकारी कर्मचारी हाथियों की सतत निगरानी कर रहे हैं. ग्रामीणों को हाथियों से दूरी बनाए रखने और सुरक्षित स्थानों में रहने की सलाह दी जा रही है.लोगों को जंगल ना जाने के बारे में भी बताया गया है.

people-are-scared-by-elephants-in-koriya-district
हाथियों से लोगों में दहशत

हाथियों का उत्पात

जिले के खड़गवां में दो हाथियों ने क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया. देर रात दो हाथी घुस आए और एक घर को तोड़ दिया.हाथियों की पहुंचने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी वे घरों से बाहर निकल गए. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी पहुंच गई. टीम ने हाथियों को खदेड़ा और ग्रामीणों को हुए नुकसान का जायजा लिया.

फसल बर्बाद, घर भी तोड़ा

हाथियों ने 3 ग्रामीणों की फसल को बर्बाद कर दिया. एक ग्रामीण का घर तोड़ दिया. हाथियों के गांव में घुसने की खबर मिलते ही ग्रामीण घरों से बाहर आ गए और पूरी रात दहशत के साये में गुजारी.

हाथी के कुचलने से युवक की मौत या हत्या ?, वन विभाग का विरोध कर रहे ग्रामीण

वन विभाग अलर्ट

people-are-scared-by-elephants-in-koriya-district
हाथियों से लोगों में दहशत

खड़गवां रेंजर ने बताया कि हाथियों को सूचना मिलते ही गांव में लोगों को सतर्क रहने और जंगल में ना जाने की समझाइश दी है. हाथी अभी देवपाली, बेलबहरा, मेंड्रा, नेवरी होते हुए टांकी में घुस गए हैं. फिलहाल अभी कोरिया वन मंडल में हाथियों की मौजूदगी नहीं है. रेंजर ने बताया कि हाथियों के दो बड़े दलों की कोरिया पहुंचने की आशंका है. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. गांव-गांव जाकर मुनादी कराई जा रही है. पंपलेट लगवाएं जा रहे हैं.

कोरिया: जिले में हाथियों की दहशत से लोग डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं. हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. वन परिक्षेत्र खड़गवां के अधिकारी कर्मचारी हाथियों की सतत निगरानी कर रहे हैं. ग्रामीणों को हाथियों से दूरी बनाए रखने और सुरक्षित स्थानों में रहने की सलाह दी जा रही है.लोगों को जंगल ना जाने के बारे में भी बताया गया है.

people-are-scared-by-elephants-in-koriya-district
हाथियों से लोगों में दहशत

हाथियों का उत्पात

जिले के खड़गवां में दो हाथियों ने क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया. देर रात दो हाथी घुस आए और एक घर को तोड़ दिया.हाथियों की पहुंचने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी वे घरों से बाहर निकल गए. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी पहुंच गई. टीम ने हाथियों को खदेड़ा और ग्रामीणों को हुए नुकसान का जायजा लिया.

फसल बर्बाद, घर भी तोड़ा

हाथियों ने 3 ग्रामीणों की फसल को बर्बाद कर दिया. एक ग्रामीण का घर तोड़ दिया. हाथियों के गांव में घुसने की खबर मिलते ही ग्रामीण घरों से बाहर आ गए और पूरी रात दहशत के साये में गुजारी.

हाथी के कुचलने से युवक की मौत या हत्या ?, वन विभाग का विरोध कर रहे ग्रामीण

वन विभाग अलर्ट

people-are-scared-by-elephants-in-koriya-district
हाथियों से लोगों में दहशत

खड़गवां रेंजर ने बताया कि हाथियों को सूचना मिलते ही गांव में लोगों को सतर्क रहने और जंगल में ना जाने की समझाइश दी है. हाथी अभी देवपाली, बेलबहरा, मेंड्रा, नेवरी होते हुए टांकी में घुस गए हैं. फिलहाल अभी कोरिया वन मंडल में हाथियों की मौजूदगी नहीं है. रेंजर ने बताया कि हाथियों के दो बड़े दलों की कोरिया पहुंचने की आशंका है. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. गांव-गांव जाकर मुनादी कराई जा रही है. पंपलेट लगवाएं जा रहे हैं.

Last Updated : Feb 19, 2021, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.