हैदराबाद: भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India ने सितंबर 2024 में हुई अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. पिछले महीने सभी सेगमेंट में कुल बिक्री पर नजर डालें तो, जिसमें घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों शामिल हैं, 1,84,727 यूनिट्स की रही. यह सितंबर 2023 में बेची गई 1,81,343 यूनिट्स के मुकाबले 1.87 प्रतिशत ज्यादा है.
सितंबर 2024 में Maruti Suzuki की बिक्री
हालांकि घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री घटकर 1,44,962 यूनिट्स रह गई, जो सितंबर 2023 में बेची गई 1,50,812 यूनिट्स के मुकाबले 3.88 प्रतिशत कम है. हालांकि, यह अगस्त 2024 में बेची गई 1,43,075 यूनिट्स की तुलना में 1.32 प्रतिशत की मामूली वृद्धि है. वहीं कंपनी के निर्यात में बीते माह 23.18 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है.
जहां सितंबर 2023 में कंपनी ने 22,515 यूनिट्स को भारत के तटों से बाहर भेजा था, वहीं बीते माह यह संख्या बढ़कर 27,728 यूनिट्स पर पहुंच गई. ध्यान देने वाली बात यह है कि मारुति अपनी पार्टनर कंपनी टोयोटा को रीबैज मॉडल के रूप में कुछ कारें बेचती है. इसमें भी सितंबर 2023 में बेची गई 5,726 यूनिट्स से सितंबर 2024 में 8,938 यूनिट्स तक 56.10% की सालाना वृद्धि देखी गई है.
सितंबर 2024 में कैटेगरी के अनुसार बिक्री पर नजर डालें तो Maruti Alto और S-Presso वाले मिनी सेगमेंट में मामूली वृद्धि हुई है और इनकी 10,363 यूनिट्स बेची गई, जो सितंबर 2023 में 10,351 यूनिट्स थीं. कॉम्पैक्ट सेगमेंट में मारुति की कार्स, जिनमें Maruti Baleno, Celerio, Dzire और Ignis के साथ-साथ Swift और Wagon-R भी शामिल हैं, की मांग साल-दर-साल आधार पर कम रही.
सितंबर 2024 में इनकी बिक्री घटकर 60,480 यूनिट्स रह गई, जबकि सितंबर 2023 में इनकी कुल 68,551 यूनिट्स बेची गई थीं. स्पोर्टी डिजाइन और ड्राइवर व पैसेंजर के लिए अन्य कई कम्फर्ट व फीचर्स के साथ नई स्विफ्ट लॉन्च हो चुकी है और नई डिजायर आने वाले महीनों में इस सेगमेंट में बिक्री को निश्चित रूप से बढ़ावा देगी.
Maruti Ciaz की बिक्री में भी काफी गिरावट आई है, लेकिन UV सेगमेंट में मारुति सुजुकी के मॉडल्स की मांग में सुधार हुआ और पिछले महीने इसकी 61,549 यूनिट्स बेची गईं. कंपनी ने सितंबर 2023 में इस सेगमेंट की 59,272 यूनिट्स की बिक्री की थी. लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में, जिसमें सुपर कैरी जैसी गाड़ियां शामिल हैं, पिछले महीने बिक्री बढ़कर 3,099 यूनिट हो गई, जबकि सितंबर 2024 में 2,294 यूनिट की बिक्री हुई थी.