कोरिया: जिले की झगराखंड एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के तहत आता है. झगराखंड को 1978 में नगर पंचायत का दर्जा मिला. नगर पंचायत गठन के 42 साल बाद भी शहर के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. झगराखंड कोरिया जिले की सबसे छोटी नगर पंचायत है, बावजूद इसके यहां विकास का कोई काम नहीं हुआ है.
झगराखंड नगर पंचायत की कुल जनसंख्या 7500 बताई जाती है. इसमें 5430 मतदाता हैं. शहर में 2729 महिला मतदाता और 2702 पुरुष मतदाताओं की संख्या है. साफ-सफाई के साथ शहर की सड़कें बदहाल है. लोग बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशान हैं. नगर एसईसीएल के तहत आने के कारण यहां लोगों को पट्टा भी नहीं मिलता है. जिसके कारण लोगों के पास रहने के साथ खेती या अन्य व्यवसाय के लिए जमीन नहीं है. जमीन नहीं होने के कारण यहां स्थानीय स्तर पर बेरोजगारी भी काफी है.
खदान बंद होने के कारण नगर पंचायत की हालत और बद से बदतर हो गई है. खदान बंद होने के कारण रिवेन्यू में भी काफी कमी आई है. इसके कारण विकास का काम भी लगभग बंद हो गया है. नगर के लोग स्थाई पट्टा, बिजली, पानी और सड़क के लिए हर दिन जद्दोजहद कर रहे हैं.