एमसीबी: जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ से हेलीपैड चोरी की अनोखी शिकायत दर्ज कराई गई है. मनेंद्रगढ़ के मौहारपारा के रहने वाले रईस ने शनिवार को सिटी कोतवाली में हेलीपैड चोरी का मामला दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता के अनुसार कुछ माह पहले स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल ग्राउंड में हेलीपैड बनाया गया था. इस पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा था. 4 दिन पहले तक हेलीपैड सही-सलामत था. लेकिन 29 अप्रैल को हेलीपैड गायब हो गया.
थाना प्रभारी ने दिया आश्वासन: मामले में कोतवाली प्रभारी ने कहा है कि आवेदन मिला है. संबंधित विभाग को सूचना दे दी गई है. शिकायत की जांच की जा रही है. जल्द एक्शन लिया जाएगा.
जिले का अनोखा मामला: एमसीबी जिला मुख्यालय के सिटी कोतवाली में हेलीपैड चोरी का अनोखा मामला आया है. हेलीपैड चोरी की शिकायत शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. चोरी होने का आवेदन देने पर कोतवाली में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें: Food Department Negligence सूरजपुर में खाद्य विभाग की लापरवाही, पंडो महिला को घोषित किया मृत
आम लोगों के पैसा से बना था हेलीपेड: चोरी हुआ हेलीपैड आम लोगों की मेहनत के पैसे से तैयार किया गया था. मनेन्द्रगढ़ के रईस ने कोतवाली थाने में शिकायत की है. रईस का कहना है कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के साथ आए मंत्री अमरजीत भगत के लिए आत्मानंद स्कूल मैदान में हेलीपैड बनवाया गया था.
हेलीपैड चोरी होने से मचा हड़कंप: दरअसल, ये हेलीपैड सरकारी पैसे से बनाया गया है. आत्मानंद स्कूल में हेलीपैड पीडब्ल्यूडी विभाग ने बनवाया था. हालांकि विभाग ने इसे नहीं तुड़वाया है. मामले में कलेक्टर भी आश्चर्यचकित हैं कि आखिरकार कैसे हेलीपैड चोरी हो गया.