कोरियाः मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय जायसवाल ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता की, जहां उन्होंने भूपेश सरकार के द्वारा शुरू किए गए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में जानकारी दी. इस दौरान प्रेसवार्ता में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप, चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल और पार्टी के अन्य सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने बारी-बारी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
विधायक जायसवाल ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार किसानों की हितैषी है और हमेशा किसानों के आगे बढ़ने के बारे में सोचती है. इसलिए कोरोना संकट काल में किसान न्याय योजना शुरू की गई है. जिससे किसानों को सीधा उनके बैंक खाते जरिए लाभ मिल सके. विधायक ने कहा कि भूपेश सरकार ने किसानों से जो वादा किया था, वो पूरा किया है. वहीं केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान राहत पहुंचाने वाले पैकेज को गुमराह करने वाला बताया.
पढ़ेंः-मनेंद्रगढ़ में चेम्बर ऑफ कॉमर्स और प्रशासन के बीच जमकर विवाद
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के पहले प्रवासी मजदूरों को इसकी जानकारी देनी थी, जिससे वे सुरक्षित अपने घर पहुंच सकते थे. विधायक ने केंद्र सरकार के 20 लाख करोड़ के पैकेज को ख्याली पुलाव बताया. साथ ही कोरोना संकटकाल में मजदूरों के खाते में 10 हजार रुपए डालने की मांग की है, जिससे उन्हें कोरोना काल में बड़ी राहत मिल सके.
पढ़ेंः-जिला पंचायत अध्यक्ष ने क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का किया निरीक्षण, लोगों ने बताई परेशानी
विधायक ने प्रेसवार्ता के जरिए क्षेत्र के लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने के लिए अपील की है.