ETV Bharat / state

कोरिया: जान जोखिम में डाल नदी पार कर रहे ग्रामीण, मुलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा इलाका

भरतपुर जनपद पंचायत के सात गांव आजादी के बाद भी बुनियादी सुविधाओं की बाट जोह रही है, लेकिन स्थानीय नेता और जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे हैं, जिससे कोरमो, ढ़ाप, कुदरा, दुलारी, खोहरा, ठरगी और लावाहोरी गांव के लोग सरकार को कोस रहे हैं.

lack-of-basic-amenities-in-rural-areas-of-bharatpur-in-koriya
ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पार कर रहे नदी
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 6:34 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 2:41 PM IST

कोरिया: भरतपुर के सुदूर वनांचल के गांवों की हालत बेहद खराब है. सुदूर वनांचल इलाके के कई गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. यहां आने जाने के लिए न तो सड़कें हैं और न ही नदी पर पुल बना है. इतना ही नहीं गावों में बिजली तक नहीं है. ऐसे में ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय तक आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

कोरिया में जान जोखिम में डाल नदी पार कर रहे ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधि चुनाव के समय में केवल वोट मांगने आते हैं. उसके बाद पलटकर नहीं देखते. भरतपुर जनपद पंचायत के सात गांव कोरमो, ढ़ाप, कुदरा, दुलारी, खोहरा, ठरगी और लावाहोरी के लोग विकास की बाट जोह रही है. इन गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को सड़क पुल और बिजली की सुविधा नहीं मिल पाई है. इससे लोग वर्षों से परेशान हैं.

Lack of basic amenities in rural areas of Bharatpur in koriya
भरतपुर इलाके में पुल की कमी

बरसात के दिनों में बढ़ जाती है समस्या

ग्रामीणों ने बताया कि वह जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं. इसके बाद वह जंगल की कच्ची सड़क से किसी तरह मुख्य मार्ग घघरा पहुंचते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी गांव आकर काम हो जाने की बात कहकर चले जाते हैं. नेता चुनाव के समय वोट मांगने के बाद दुबारा पलटकर नहीं आते. लोगों का कहना है कि गांवों को जोड़ने वाली रापा नदी पर पुल नहीं है. इससे लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं.

Lack of basic amenities in rural areas of Bharatpur in koriya
जान जोखिम में डालकर नदी कर रहे पार

जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों और सामानों को लेकर जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं. इतना ही नहीं दुपहिया वाहन को भी किसी तरह पार कर रहे हैं. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

Lack of basic amenities in rural areas of Bharatpur in koriya
भरतपुर जनपद पंचायत के लोग कच्ची रास्ते से कर रहे सफर

कोरिया: भरतपुर के सुदूर वनांचल के गांवों की हालत बेहद खराब है. सुदूर वनांचल इलाके के कई गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. यहां आने जाने के लिए न तो सड़कें हैं और न ही नदी पर पुल बना है. इतना ही नहीं गावों में बिजली तक नहीं है. ऐसे में ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय तक आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

कोरिया में जान जोखिम में डाल नदी पार कर रहे ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधि चुनाव के समय में केवल वोट मांगने आते हैं. उसके बाद पलटकर नहीं देखते. भरतपुर जनपद पंचायत के सात गांव कोरमो, ढ़ाप, कुदरा, दुलारी, खोहरा, ठरगी और लावाहोरी के लोग विकास की बाट जोह रही है. इन गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को सड़क पुल और बिजली की सुविधा नहीं मिल पाई है. इससे लोग वर्षों से परेशान हैं.

Lack of basic amenities in rural areas of Bharatpur in koriya
भरतपुर इलाके में पुल की कमी

बरसात के दिनों में बढ़ जाती है समस्या

ग्रामीणों ने बताया कि वह जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं. इसके बाद वह जंगल की कच्ची सड़क से किसी तरह मुख्य मार्ग घघरा पहुंचते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी गांव आकर काम हो जाने की बात कहकर चले जाते हैं. नेता चुनाव के समय वोट मांगने के बाद दुबारा पलटकर नहीं आते. लोगों का कहना है कि गांवों को जोड़ने वाली रापा नदी पर पुल नहीं है. इससे लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं.

Lack of basic amenities in rural areas of Bharatpur in koriya
जान जोखिम में डालकर नदी कर रहे पार

जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों और सामानों को लेकर जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं. इतना ही नहीं दुपहिया वाहन को भी किसी तरह पार कर रहे हैं. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

Lack of basic amenities in rural areas of Bharatpur in koriya
भरतपुर जनपद पंचायत के लोग कच्ची रास्ते से कर रहे सफर
Last Updated : Aug 30, 2020, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.