कोरिया : नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू कर दी थी. रिपोर्ट के आधार पर 48 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के भुसावल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- ब्यूटीशियन को शादी का झांसा देकर बलात्कार
झगराखण्ड में परिजन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बेटी को 4 जनवरी की रात कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. मुखबिर से जानकारी मिली कि आरोपी नाबालिग का पिछले 4 साल से शादी का झांसा देकर शोषण कर रहा था.
महाराष्ट्र के भुसावल स्टेशन से पकड़ा गया आरोपी
आरोपी लड़की को बहला-फुसलाकर 4 जनवरी की रात दुर्ग-अम्बिकापुर ट्रेन से भुसावल के लिए निकला. मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी लड़की के साथ भुसावल स्टेशन पर घूम रहा है, जिसकी सूचना पर टीम गठित कर मौके के लिए रवाना किया गया. थाना प्रभारी ने तत्काल आरपीएफ को इसकी जानकारी दी. आरोपी को नाबालिग के साथ पुलिस ने पकड़ लिया और झगराखण्ड लेकर आई.