कोरिया: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मतदान दलों को पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दिया है. कोरिया में रामानुज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और बैकुंठपुर में सुबह 5 बजे से मतदान दलों की रवानगी शुरू हो गई है. मतदान दलों की सुविधा की सभी व्यवस्था जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से की गई है. जिले में 306 मतदान दलों को रवाना किया गया है. सभी के लिए नाश्ता-पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
मतदान दलों को किया गया रवाना: दरअसल, बैकुंठपुर विधानसभा के लिए 228 और भरतपुर-सोनहत विधानसभा के लिए 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. गुरुवार सुबह 5 बजे से मतदान दलों को पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया गया है. स्वास्थ्य, सड़क दुर्घटना और आपात स्थिति को लेकर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह अलर्ट हैं. उन्होंने इसके लिए जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर, स्टॉफ, नर्स, पर्याप्त मात्रा में दवाई, जांच, उपचार और एम्बुलेंस की सुविधा मुहैया कराई है. बैकुंठपुर और सोनहत विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, शेड और शौचालय की व्यवस्था की गई है. साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्रों में बुजुर्ग, बीमार, गर्भवती महिला, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था भी की गई है. मतदान केन्द्रों में रैम्प भी बनाया गया है.
120 से अधिक सीएएफ, सीआरपीएफ के 10 कंपनियों के जवान तैनात रहेंगे. कई मतदान केन्द्रों में दो या दो से अधिक सुरक्षाकर्मी होंगे. 26 मोबाइल पेट्रोलिंग पार्टी भी होंगे. कंट्रोल रूम बनाया गया है. टीआई स्तर के अधिकारी होंगे. 80 वाहनों में 184 कोटवार सहित 1300 सुरक्षा कर्मी मतदान दिवस के लिए लगे हैं.-त्रिलोक बंसल, जिला पुलिस अधीक्षक
बताया जा रहा है कि कोरिया में जिला पंचायत के सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी ने सभी मतदान अधिकारियों, सेक्टर प्रभारियों, नोडल अधिकारियों, सुरक्षा में लगे कर्मियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया है. सभी कर्मियों का मोबाइल नम्बर लेकर व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है. ताकि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल समाधान हो सके. सभी पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारियों, सुरक्षा कर्मियों और कोटवारों को निर्देश दिए गए हैं कि गर्म कपड़े, टार्च साथ में रखें. इसके साथ ही शुगर, बीपी के मरीजों को पर्याप्त मात्रा में दवाई रखने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कोरिया जिला के बैकुंठपुर और सोनहत विधानसभा में करीब दो लाख से अधिक मतदाता 17 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करेंगे.