कोरिया: जिले के कोरोना अस्पताल को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के आधार पर पूरे छत्तीसगढ़ में पहला स्थान मिला है. कोरोना मरीजों की फीडबैक के आधार पर जिले के अस्पताल को चुना गया है. राज्य शासन के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने 8 नवंबर से 14 नवंबर के बीच संस्थावार रैंकिग की है. कोरिया जिले के कंचनपुर स्थित कोविड केयर हॉस्पिटल को 100% सकारात्मक फीडबैक के साथ पूरे प्रदेश में प्रथम रैंक मिला है.
कलेक्टर एसएन राठौर ने इस अवसर पर कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रामेश्वर शर्मा और उनकी स्वास्थ्य टीम की कर्मठता का परिणाम है कि जिले को यह उपलब्धि मिली है. संस्थावार हुई इस रैंकिंग में टॉप 5 में कोविड केयर हॉस्पिटल कोरिया प्रथम, मेडिकल कॉलेज जगदलपुर दूसरे, जिला अस्पताल बलौदाबाजार तीसरा, शंकराचार्य एमसी दुर्ग चौथा, एमसीएच हॉस्पिटल बलौदाबाजार पांचवें स्थान पर है.
पढ़ें: राजनांदगांव में पुलिस को नक्सल मोर्चे पर दूसरी बड़ी सफलता, 50 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद
फीडबैक सर्वे प्रश्नावली के आधार पर रैंकिंग तय की गई है. 104 हेल्पलाइन नंबर के जरिए किए गए इस टेलीफोनिक फीडबैक सर्वे में कोरोना से बचाव और इलाज के संबंध में जिले के कोविड अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधा और चिकित्सा सुविधा को शामिल किया गया है. साथ ही भोजन और पेयजल आपूर्ति, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और सैनिटाइजेशन शामिल किया गया है.
कलेक्टर ने की तारीफ
कलेक्टर राठौर ने इस उपलब्धि पर जिले के सभी स्वास्थ्यकर्मियों और जनता को बधाई दी है. कंचनपुर स्थित कोविड हॉस्पिटल में हमारे स्वास्थ्य कर्मियों के किए गए कोरोना के सफल इलाज की तारीफ की गई. उन्होंने जिले में ट्रु नॉट लैब के होने से शीघ्र टेस्टिंग की संभावना भी जताई है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार कोरिया जिले में कोविड हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज लगातार चिकित्सकों की निगरानी में किया जा रहा है. अस्पताल में आईसीयू, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड भी उपलब्ध हैं.