कोरिया: कोरोनावायरस लॉकडाउन में जहां आमजन को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आवारा मवेशियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. लोगों के बाहर न निकलने की वजह से मवेशियों को खाना नहीं मिल पा रहा है.
इसे लेकर जैन समाज ने नेक काम किया है. समाज ने महावीर जयंती के उपलक्ष्य में शहर के हर चौक-चौराहे पर मवेशियों के पानी के लिए नाद की व्यवस्था की. साथ ही घरों से रोटियां बना कर गायों को खिलाया.
जैन समाज के कार्यकर्ताओं ने बताया कि शहर में लॉकडाउन की वजह से पशुओं को रोटी मिलना बंद हो गया है. इसी को देखते हुए समाज ने हर सदस्य के घर से रोटी बनवाई और गायों को खिलाया.