कोरिया: कलेक्टर एसएन राठौर की अध्यक्षता में शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई. जिसमें शिक्षकों की संविदा भर्ती, भवन और आवश्यक संसाधन की उपलब्धता के विषय के साथ ही आगामी शैक्षणिक सत्र में प्रवेश प्रक्रिया पर चर्चा की गई.
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कोरिया जिले में पिछले शैक्षणिक सत्र से महल पारा और चिरमिरी में शासकीय इंग्लिश स्कूल चल रहे हैं. आगामी सत्र में 3 नए शासकीय इंग्लिश स्कूल मनेन्द्रगढ़, सोनहत और भरतपुर में संचालित होंगे. इन स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन 15 मई से शुरू किए जा सके हैं, जो कि 10 जून तक लिए जाएंगे.
रियासतकालीन स्कूल को पहले की तरह ही संचालित करने की मांग
अधिक आवेदन की स्थिति में लॉटरी के माध्यम से मिलेंगी सीट
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रवेश के लिए अधिक आवेदन की स्थिति में लॉटरी के माध्यम से सीट आवंटन की प्रक्रिया 11 जून से 14 जून शुरू हो जाएगी, साथ ही एडमिशन की अन्य प्रकिया 15 जून से 20 जून तक संपन्न होगी. इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश के लिए इस सीजीस्कूलडॉटइन (http://cgschool.in/saems/studentadmission/studentadmission.aspx) पर आवेदन कर सकते हैं.
स्कूलों में नियुक्ति के लेकर हुई चर्चा
बैठक में कलेक्टर राठौर ने प्राचार्यों की नियुक्ति, प्रतिनियुक्ति, संविदा नियुक्ति के तहत वर्तमान में महलपारा, बैकुण्ठपुर और चिरमिरी के खाली पदों पर नियुक्ति को लेकर चर्चा की. बैठक में मनेन्द्रगढ़, सोनहत और भरतपुर के स्कूलों में शिक्षकीय, गैर-शिक्षकीय पदों पर संविदा नियुक्ति किए जाने के लिए संयुक्त विज्ञापन का अवलोकन और अनुमोदन किया गया.
छत्तीसगढ़ के सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन शुरू
बैठक के दौरान अधोसंरचना विकास, आवश्यक संसाधन पर चर्चा के तहत महलपारा, बैकुण्ठपुर में स्वीकृत निमार्ण कार्य जल्द पूरा किए जाने के निर्देश दिए, साथ ही स्कूल के लिए अतिरिक्त कक्षा के लिए कमरों की आवश्यकता, खेल मैदान और परिसर विकास के रिनोवेशन के लिए PWD से दिए गए एस्टिमेट के आधार पर जल्द निर्माण कार्य शुरू करने पर चर्चा की गई. बैठक में प्रयोगशाला उपकरण, खेल सामग्री और अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में वृक्षारोपण सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई.
प्रवेश के लिए अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों में कॉल करें
बैकुंठपुर
- बीईओ, एबीईओ मो.नं.9301134647
- प्राचार्य मो.नं. 9131051042
चिरमिरी
- बीईओ, एबीईओ मो.नं.7999790097,8959855965
- प्राचार्य मो.नं. 9425583812
मनेन्द्रगढ़
- बीईओ, एबीईओ मो.नं. 8349398114,8770379866
- प्राचार्य मो.नं. 9827893027
सोनहत
- बीईओ, एबीईओ मो.नं. 6260758986, 9669813419
- प्राचार्य मो.नं. 6265384087
भरतपुर
- बीईओ, एबीईओ मो.नं. 7049549579, 9770096246
- प्राचार्य मो.नं. 9617613511