कोरिया: राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर सड़क चौड़ीकरण के काम के साथ दोनों ओर नाली निर्माण किया जा रहा है. जबकि, सड़क चौड़ीकरण से ठीक पहले ही नाली का निर्माण कराया गया था और अब सड़क ऊंची होने के कारण नाली को तोड़कर फिर से बनाया जा रहा है.
मनेन्द्रगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर चौड़ीकरण का काम चल रहा है, जिसमें सड़क के दोनों ओर पानी निलकने के लिए नाली का निर्माण सड़क बनने से पहले ही कर दिया गया था. मनेन्द्रगढ़ के रमेश पेट्रोल पंप के पास सड़क की ऊंचाई अधिक होने के कारण नाली से पानी नहीं जा पाता. इस बात का ध्यान नेशनल हाइवे के अधिकारियों को बाद में आया, इसके बाद नाली को तोड़कर फिर निर्माण किया जा रहा है.
इस मामले में ETV भारत ने अनुविभागीय अधिकारी राजमार्ग से जानकारी लेनी चाहिए तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया और कहा कि वह इसके लिए अधिकृत नहीं हैं.
वहीं मामले में स्थानीय रमाशंकर गुप्ता ने बताया कि जिस इंजीनियर ने इस काम के लिए ले-आउट बनाया है. पूरी गलती उसी की है. इसकी जांच होनी चाहिए और यह जनता का पैसा है. इसकी वसूली भी उसी इंजीनियर से होना चाहिए.