कोरिया : धान के अवैध परिवहन और भंडारण के खिलाफ कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह ने संयुक्त सर्चिंग टीम बनाकर जो मुहिम छेड़ी थी उसका असर अब दिख रहा है. खाद्य विभाग और पुलिस की टीम ने जिले में 19 लाख का धान जब्त किया है. जिसका अवैध भंडारण किया गया था.
जिले में धान के अवैध परिवहन और भंडारण के खिलाफ कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए संयुक्त सर्चिंग टीम बनाने का निर्देश दिया था. जिसके बाद जिला प्रशासन इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है. संयुक्त सर्चिंग टीम में खाद्य विभाग, कृषि मंडी और पुलिस प्रशासन के सदस्य शामिल हैं.
भरतपुर में प्रशासन ने मारा था छापा
भरतपुर में करीब 5 प्रकरण बनाए गए थे. जिसमें जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की और 19 लाख का धान जब्त किया जिसका अवैध भंडारण किया गया था. इसके अलावा स्टोर से खाद्य विभाग ने मक्का भी जब्त किया है जिसका अवैध भंडारण किया गया था.