ETV Bharat / state

korea: नशा मुक्ति केंद्र से 22 नशेड़ी फरार, शोषण से तंग आकर उठाया कदम, जांच में जुटी पुलिस - जिला मुख्यालय कोरिया

जिला मुख्यालय कोरिया में एक नशा सुधार गृह में प्रताड़ना से तंग आकर 22 नशेड़ी फरार हो गए हैं. सभी नशेड़ियों ने नवजीवन फाउंडेशन नशा मुक्ति केन्द्र में तोड़फोड़ भी की है. गुरुवार की रात 11 बजे इलाज के लिए भर्ती सभी नशेड़ी फरार हो गये. Drug deaddiction center became torture center

Drug deaddiction center became torture center
नशा मुक्ति केंद्र बन गया प्रताड़ना केंद्र
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 11:39 PM IST

नशा मुक्ति केंद्र बन गया प्रताड़ना केंद्र

कोरिया: जिला मुख्यालय कोरिया से 15 किमी दूरी पर नवजीवन फाउंडेशन नशा मुक्ति केन्द्र से 22 नशेड़ी फरार हो गए. गुरुवार की रात 11 बजे की यह घटना है. सभी नशेड़ी यहां इलाज के लिए भर्ती थे. यहां तैनात कर्मचारियों द्वारा नशे में किसी बात को लेकर पीड़ित से विवाद हो गया. जिसके कारण पहले बहस हुई, फिर बाद में मारपीट की गई. घटना से नाराज पीड़ितों ने भी तोड़फोड़ की है. नशा केंद्र के कर्मचारियों के गलत व्यवहार और मारपीट से सभी नशेड़ी परेशान बताये जा रहे हैं.

नशा केंद्र पर शोषण का आरोप: चिरगुड़ा ग्राम में इस नशा केंद्र को बिना पंचायत की अनुमति के खोला गया था. नशा केंद्र से संस्था के कर्मचारियों के गलत व्यवहार और मारपीट से नशेड़ी परेशान थे. यहां भर्ती कराए जाने वाले लोगों को सुधारने के नाम पर उनका उत्पीड़न किया जाता था. यहां मरीजों से शौचलय तक साफ कराया जाता है. काम न करने पर उनसे मारपीट की जाती थी.

पुलिस में नहीं कराई रिपोर्ट दर्ज: संस्था के कर्मचारियों द्वारा सुबह तक घटना की सूचना पुलिस थाने में नहीं दी घई. जिसके कारण संस्था के क्रियाकलापों और शिकायत को लेकर सवाल उठ रहे हैं. लोगों का आरोप है कि यह नशा मुक्ति केंद्र सिर्फ कमाई का अड्डा है. यहां मरीजों को ठीक नहीं किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Mahua Collection in MCB: एमसीबी के जंगलों में बिछी महुआ की चादर, ग्रामीणों के चेहरे खिले

पहले ही हो चुकी है घटनाएं: नशा मुक्ति केंद्रों में मारपीट का यह पहला मामला नहीं है. कई बार यहां मारपीट के मामले भी सामने आ चुके हैं. इसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. नवजीवन फाउंडेशन नशा मुक्ति केन्द्र, पटना में एक साल पहले खुला था. यहां भर्ती पीड़ितों के परिजनों से 20 से 30 हजार रुपये लिये जाते हैं. बाद में 10 हजार रुपए प्रतिमाह लिए जाते थे. संस्था नशे से सौ फीसदी मुक्ति दिलाने का दावा करती है. लेकिन हकीकत इससे विपरीत है. इन सब आरोपों पर पुलिस ने जांच की बात कही है.

नशा मुक्ति केंद्र बन गया प्रताड़ना केंद्र

कोरिया: जिला मुख्यालय कोरिया से 15 किमी दूरी पर नवजीवन फाउंडेशन नशा मुक्ति केन्द्र से 22 नशेड़ी फरार हो गए. गुरुवार की रात 11 बजे की यह घटना है. सभी नशेड़ी यहां इलाज के लिए भर्ती थे. यहां तैनात कर्मचारियों द्वारा नशे में किसी बात को लेकर पीड़ित से विवाद हो गया. जिसके कारण पहले बहस हुई, फिर बाद में मारपीट की गई. घटना से नाराज पीड़ितों ने भी तोड़फोड़ की है. नशा केंद्र के कर्मचारियों के गलत व्यवहार और मारपीट से सभी नशेड़ी परेशान बताये जा रहे हैं.

नशा केंद्र पर शोषण का आरोप: चिरगुड़ा ग्राम में इस नशा केंद्र को बिना पंचायत की अनुमति के खोला गया था. नशा केंद्र से संस्था के कर्मचारियों के गलत व्यवहार और मारपीट से नशेड़ी परेशान थे. यहां भर्ती कराए जाने वाले लोगों को सुधारने के नाम पर उनका उत्पीड़न किया जाता था. यहां मरीजों से शौचलय तक साफ कराया जाता है. काम न करने पर उनसे मारपीट की जाती थी.

पुलिस में नहीं कराई रिपोर्ट दर्ज: संस्था के कर्मचारियों द्वारा सुबह तक घटना की सूचना पुलिस थाने में नहीं दी घई. जिसके कारण संस्था के क्रियाकलापों और शिकायत को लेकर सवाल उठ रहे हैं. लोगों का आरोप है कि यह नशा मुक्ति केंद्र सिर्फ कमाई का अड्डा है. यहां मरीजों को ठीक नहीं किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Mahua Collection in MCB: एमसीबी के जंगलों में बिछी महुआ की चादर, ग्रामीणों के चेहरे खिले

पहले ही हो चुकी है घटनाएं: नशा मुक्ति केंद्रों में मारपीट का यह पहला मामला नहीं है. कई बार यहां मारपीट के मामले भी सामने आ चुके हैं. इसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. नवजीवन फाउंडेशन नशा मुक्ति केन्द्र, पटना में एक साल पहले खुला था. यहां भर्ती पीड़ितों के परिजनों से 20 से 30 हजार रुपये लिये जाते हैं. बाद में 10 हजार रुपए प्रतिमाह लिए जाते थे. संस्था नशे से सौ फीसदी मुक्ति दिलाने का दावा करती है. लेकिन हकीकत इससे विपरीत है. इन सब आरोपों पर पुलिस ने जांच की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.