ETV Bharat / state

भष्टाचार की भेंट चढ़ा 27 लाख का SLRM सेंटर, पहली बारिश में फिर गिरी दीवार - पहली बारिश में गिरी दूसरी दीवार

खोंगापानी नगर पंचायत में लगभग 27 लाख रुपए की लागत से SLRM सेंटर बनाया गया था, लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही से भष्टाचार की भेंट चढ़ गया.

पहली बारिश में गिरी दूसरी दीवार
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 6:38 PM IST

कोरिया: जिले के खोंगापानी नगर पंचायत के SLRM सेंटर की दीवार एक बार फिर टूट कर गिर गई है. ये पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी इस दीवार में भ्रष्टाचार की झलक दिखी थी, जो भवन के निर्माण होने के दो माह बाद टूटकर गिर गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी केवल जांच की बात कहकर भूल जाते हैं.

पहली ही बारिश में गिर गई SLRM सेंटर की दीवार

बता दें कि खोंगापानी नगर पंचायत में लगभग 27 लाख रुपए की लागत से SLRM सेंटर बनाया गया था, लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही से इसका घटिया निर्माण हुआ.

पहली बारिश में गिरी दूसरी दीवार
दीवार गिरने के बाद अधिकारियों ने इसे दोबारा बनाया था, लेकिन पहली ही बारिश में दूसरी साइड की भी दीवार गिर गई. इतना ही नहीं भवन की दीवार के लिए न तो पिलर बने हैं और न ही रॉड डाला गया है.

पढ़ें: कोरिया: मरीज की गली में खुद पहुंचेगा अस्पताल, आसान होगा इलाज

अधिकारी झाड़ रहे पल्ला
मामले में मनेन्द्रगढ़ एसडीएम से बातचीत की गई, तो उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिए.

कोरिया: जिले के खोंगापानी नगर पंचायत के SLRM सेंटर की दीवार एक बार फिर टूट कर गिर गई है. ये पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी इस दीवार में भ्रष्टाचार की झलक दिखी थी, जो भवन के निर्माण होने के दो माह बाद टूटकर गिर गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी केवल जांच की बात कहकर भूल जाते हैं.

पहली ही बारिश में गिर गई SLRM सेंटर की दीवार

बता दें कि खोंगापानी नगर पंचायत में लगभग 27 लाख रुपए की लागत से SLRM सेंटर बनाया गया था, लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही से इसका घटिया निर्माण हुआ.

पहली बारिश में गिरी दूसरी दीवार
दीवार गिरने के बाद अधिकारियों ने इसे दोबारा बनाया था, लेकिन पहली ही बारिश में दूसरी साइड की भी दीवार गिर गई. इतना ही नहीं भवन की दीवार के लिए न तो पिलर बने हैं और न ही रॉड डाला गया है.

पढ़ें: कोरिया: मरीज की गली में खुद पहुंचेगा अस्पताल, आसान होगा इलाज

अधिकारी झाड़ रहे पल्ला
मामले में मनेन्द्रगढ़ एसडीएम से बातचीत की गई, तो उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिए.

Intro:एंकर - कोरिया जिले के खोंगापानी नगर पंचायत का एस. एल.आर.एम. सेंटर का एक बार नही दो बार दीवार टूट का गिर चुकी है लेकिन विभाग केवल जिम्मेदार अधिकारी जांच की बात कह कर अपना उल्लू सीधा कर रहे है । यह भवन क्षेत्र पंचायत की निधि से लगभग 27 लाख रुपए की लागत में बना है ।इस भवन की दीवार के नही बीम रॉड लगाया गया है और ना भी रिटर्निग वाल बनाया गया ।
Body:वी.ओ.- राज्य में कई अवैध भवनों के गिरने से हुई मौतों के कारण शासन-प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर सख्ती करनी शुरू कर दी है. लेकिन कोरिया जिले में तो एस. एल.आर.एम. भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ सकता है. वीडियो में साफ साफ देख जा सकता है इस भवन के निर्माण में किस तरह की घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है । भवन बनाने के 2 महीने बाद ही इसकी दीवार गिर गई । दीवार गिरने के बाद अधिकारियों के द्वारा दुबारा इस दीवाल को बनाया गया लेकिन पहली ही बरसात में दूसरी साइड की दीवाल ही गिर गई । यहां तक कि भवन की दीवार के लिए ना तो पिलर लगाए गए हैं ना ही रॉड डाला गया है और तो और रिटर्निंग वॉल नहीं बनाई गई है ।इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह भवन कितने दिन तक जमीन पर टिका रहेगा ।Conclusion: वही अधिकारी जांच के बाद कार्यवाही की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं ।
बाइट - पी.मनी (शिकायकर्ता)
बाइट - आर.पी.चौहान (एस.डी. एम.,मनेन्द्रगढ़)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.