कोरिया: कलेक्टर एसएन राठौर के मार्गदर्शन में जिले ने एक उपलब्धि हासिल की है. जिले में 73 नवीन ग्राम पंचायत भवन सह पीडीएस भवन का निर्माण किया गया है, जो एक बेहतर कार्ययोजना का प्रमाण बना है.
शासन की गाइडलाइन के अनुसार प्रस्तावित राशि में से लगभग 3 करोड़ से भी अधिक राशि की बचत की गई है. कलेक्टर ने इस उपलब्धि पर पंचायत तथा राजस्व विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा है कि यह बेहतर टीम वर्क का नतीजा है. उन्होंने आगे कहा कि गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए ग्राम पंचायत सह पीडीएस भवन के निर्माण में 3 करोड़ 14 लाख 72 हजार रूपये तक की राशि की बचत की गई है. अब इस राशि का उपयोग जिले के विकास के लिए किया जाएगा.
कोरिया: गांव में सौर ऊर्जा यंत्र बंद, सिंचाई और पानी के लिए ग्रामीण परेशान
17 करोड़ से ज्यादा की राशि हुई थी स्वीकृत
सरकार के द्वारा भवन के निर्माण के लिए कुल प्रस्तावित राशि 17 करोड़ 57 लाख 98 हजार रुपये थी. सुनियोजित कार्ययोजना के आधार पर कार्य करते हुए इस लक्ष्य को 14 करोड़ 43 लाख 26 हजार रुपये में पूरा कर लिया गया है. सुव्यवस्थित ग्राम पंचायत कार्यालय एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें एक साथ बनने से ग्रामीणों को एक ही जगह पर राशन मिलने की सुविधा होगी.
ग्रामीणों की सुविधाओं का रखा गया ध्यान
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तूलिका प्रजापति ने बताया कि कलेक्टर एसएन राठौर ने अधिकारियों से चर्चा कर कार्ययोजना तैयार की. इसमें तय किया गया कि पंचायत भवन और पीडीएस भवन का एक साथ निर्माण किया जाए. इसके बाद राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा स्थल का चिन्हांकन किया गया. स्थल चिन्हांकन करते हुए इस बात का पूरा ध्यान रखा गया कि पंचायत भवन व पीडीएस दुकान तक पहुंच ग्रामीणों के लिए सुविधाजनक हो.