ETV Bharat / state

कोरिया: ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विपिन कुमार दुबे सस्पेंड - कृषि विभाग

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विपिन कुमार दुबे को कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया गया है. दुबे पर आरोप लगा था कि नशे में सीनियर अधिकारी से मारपीट और गाली-गलौज की थी. जिसके बाद कलेक्टर ने कार्रवाई की है. .

शराबी कृषि अधिकारी, Drunken agricultural officer
कोरिया का शराबी कृषि अधिकारी सस्पेंड
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 7:16 PM IST

कोरियाः कलेक्टर एसएन राठौर ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विपिन कुमार दुबे को सस्पेंड कर दिया है. विपिन कुमार दुबे कोथारी क्षेत्र कार्यालय में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर तैनात थे. दुबे पर कुछ दिन पहले मनेन्द्रगढ़ कार्यालय में शराब के नशे में पहुंच कर मौजूद अधिकारियों के साथ गाली-गलौज का आरोप लगा था. जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी. छत्तीगसढ़ सिविल सेवा नियम 1965 के नियम-9 के प्रावधानों के तहत उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

थाने में दर्ज कराई गई थी शिकायत

मामले में कृषि विभाग के प्रभारी एसडीओ धनंजय सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. एसडीओ ने आरोप लगाया था कि कृषि विस्तार अधिकारी विपिन दुबे ने शराब के नशे में कार्यालय आकर गाली-गलौज की है. और जान से मारने की धमकी भी दी है. उन्होंने बताया कि जब गार्ड ने उन्हें निकालने की कोशिश की तो, उसके साथ भी बदतमीजी की गई. वो बार-बार ऑफिस के अंदर घुस कर गालियां दे रहे थे.

बस्तर: पदोन्नति आदेश में गड़बड़ी को लेकर कलेक्टर ने की कार्रवाई

कृषि विभाग के प्रभारी एसडीओ से मारपीट का है आरोप

उन्होंने बताया कि मामले में एसडीएम को इसकी जानकरी दी गई थी. धनंजय सोनी ने बतााया कि वे इसकी शिकायत करने एसडीएम कार्यालय गए तो वहां भी आरोपी अधिकारी ने मारपीट की. जिससे उनके हाथ में चोट आई है.

प्रभारी एसडीओ ने बताया कि विपिन दुबे ने पहले भी कई बार इस तरह का दुर्व्यवहार कर चुके हैं. अक्सर शराब के नशे में रहते हैं. कई बार अपने कार्य क्षेत्र में उपस्थित न रहने पर उनकी तनख्वाह भी रोकी जा चुकी है.

कोरियाः कलेक्टर एसएन राठौर ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विपिन कुमार दुबे को सस्पेंड कर दिया है. विपिन कुमार दुबे कोथारी क्षेत्र कार्यालय में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर तैनात थे. दुबे पर कुछ दिन पहले मनेन्द्रगढ़ कार्यालय में शराब के नशे में पहुंच कर मौजूद अधिकारियों के साथ गाली-गलौज का आरोप लगा था. जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी. छत्तीगसढ़ सिविल सेवा नियम 1965 के नियम-9 के प्रावधानों के तहत उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

थाने में दर्ज कराई गई थी शिकायत

मामले में कृषि विभाग के प्रभारी एसडीओ धनंजय सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. एसडीओ ने आरोप लगाया था कि कृषि विस्तार अधिकारी विपिन दुबे ने शराब के नशे में कार्यालय आकर गाली-गलौज की है. और जान से मारने की धमकी भी दी है. उन्होंने बताया कि जब गार्ड ने उन्हें निकालने की कोशिश की तो, उसके साथ भी बदतमीजी की गई. वो बार-बार ऑफिस के अंदर घुस कर गालियां दे रहे थे.

बस्तर: पदोन्नति आदेश में गड़बड़ी को लेकर कलेक्टर ने की कार्रवाई

कृषि विभाग के प्रभारी एसडीओ से मारपीट का है आरोप

उन्होंने बताया कि मामले में एसडीएम को इसकी जानकरी दी गई थी. धनंजय सोनी ने बतााया कि वे इसकी शिकायत करने एसडीएम कार्यालय गए तो वहां भी आरोपी अधिकारी ने मारपीट की. जिससे उनके हाथ में चोट आई है.

प्रभारी एसडीओ ने बताया कि विपिन दुबे ने पहले भी कई बार इस तरह का दुर्व्यवहार कर चुके हैं. अक्सर शराब के नशे में रहते हैं. कई बार अपने कार्य क्षेत्र में उपस्थित न रहने पर उनकी तनख्वाह भी रोकी जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.