बैकुंठपुर: महासमुंद में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी सुधाकर बोदले के अनशन और गिरफ्तारी के बाद सियासत तेज हो गई है. इस मुद्दे पर रायपुर से महासमुंद तक हंगामा मचा हुआ है. महिला बाल विकास विभाग पर बीजेपी भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और रेडी टू ईट फूड में हुए भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी की महिला मोर्चा 20 मई को विरोध प्रदर्शन करेगी. पूरे प्रदेश में महिला मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के सामने 20 मई को धरना देंगी. महिला मोर्चा के कार्यकर्ता और महिलाएं दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक अपने घरों के सामने धरने पर बैठेंगी. इस मुद्दे पर कोरिया के बीजेपी महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष उर्मिला नेताम ने मंगलवार को राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
छत्तीसगढ़ में कल जारी होगा 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट
'छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर'
जिलाध्यक्ष उर्मिला नेताम ने कहा कि ढाई साल के कांग्रेस शासनकाल में छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. इसका ताजा उदाहरण महासमुंद के महिला बाल विकास विभाग (
Women Child Development Department) में सामने आया है. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Mukhyamantri Kanya Vivah Yojna) में प्रदेश सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुए. इसी तरह रेडी टू ईट फूड (Ready to eat food) सामग्री में घोटाला और साड़ी वितरण कार्यक्रम में भी बड़े पैमाने पर घपला किया गया गया है. इन्ही विषयों को लेकर महिला मोर्चा ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसे लेकर 20 मई को बीजेपी महिला मोर्चा धरना देगी.
वैक्सीन की कालाबाजारी केस में डॉक्टर समेत 5 स्वास्थ्यकर्मियों पर FIR दर्ज करने के निर्देश
सरकार को कोरना की नहीं, शराब घर-घर पहुंचाने की है चिंता : उर्मिला नेताम
जिलाध्यक्ष उर्मिला नेताम ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. नेताम ने कहा कि सरकार को कोरोना महामारी से निपटने की चिंता नहीं है. ये सरकार शराब घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है. टीकाकरण में भी पक्षपात का आरोप उन्होंने राज्य सरकार पर लगाया है.