कोरियाः कोरिया जिले में आगामी दो नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. जिला अध्यक्ष जायसवाल ने कहा कि चुनाव प्रभारियों को प्रत्येक वार्ड में टीम बनाकर बैठक और सम्पर्क कार्यक्रम तय करना है.
निकाय चुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्ति
प्रदेश संगठन के निर्देश पर बैकुंठपुर नगरपालिका चुनाव के लिए देवेंद्र तिवारी को प्रभारी बनाया गया है. वहीं कीर्तिवासो को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार शिवपुर चरचा नगर पालिका चुनाव के लिए जमुना पांडेय को प्रभारी और पंकज गुप्ता को सह प्रभारी बनाया गया है.
भाजपा जिला अध्यक्ष ने जीत का किया दावा
भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने दावा किया है कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए हम तैयार हैं. बैठक कर हर वार्ड में टीम बनाई जाएगी. दोनों नगरपालिका बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा में बीजेपी का कमल खिलेगा.