ETV Bharat / state

Bear Seen Roaming In Manendragarh: मनेंद्रगढ़ में शहर में घूमता दिखा भालू, वीडियो वायरल होने के बाद दहशत में लोग

Bear Seen Roaming In Manendragarh मनेंद्रगढ़ में भालू शहर में घूमने लगा है. भालू के घूमने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिससे लोग दहशत में है. Manendragarh News

Bear Seen Roaming In Manendragarh
मनेंद्रगढ़ में भालू का वायरल वीडियो
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 9, 2023, 10:52 AM IST

मनेंद्रगढ़ में भालू का वायरल वीडियो

एमसीबी: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भालू के शहर में घूमने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद लोग दहशत में हैं. ये वीडियो वायरल होने के बाद अक्सर शहर में सुबह शाम घूमने वाले लोग दहशत में हैं.

कहां दिखा भालू: भालू के मनेंद्रगढ़ शहर में घूमने का वीडियो सामने आया. भालू शनिवार को मनेन्द्रगढ़ शहर के शासकीय विवेकानंद कॉलेज के पास घूम रहा था. इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. भालू के शहर में घूमने की जानकारी लोगों ने वन विभाग मनेंद्रगढ़ को दी है. वन विभाग भालू पर नजर बनाए हुए हैं.

भालुओं के लिए बनाई गई थी जामवंत परियोजना: कोरिया, मनेंद्रगढ़, सूरजपुर, कांकेर, और बस्तर में शहर के आसपास बस्ती से सटी पहाड़ी व जंगल में साल 2015 में भालुओं के लिए जामवंत योजना के तहत रहने योग्य बनाया गया. लाखों रुपये खर्च कर भालुओं की पसंद के पेड़ लगाए गए. इन पेड़ों में अमरूद, जामुन, बेर, मकोय, गुलर व आम के पौधे लगाए गए ताकि इनसे भालू अपना पेट भरकर जंगल में ही रहे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. देखभाल के अभाव में पौधे सूख गए. जिससे भोजन पानी की तलाश में भालू जंगल से निकलकर शहर और गांवों की ओर आ रहे हैं. इससे कई बार लोगों की जान भी खतरें में पड़ रही है.

सुकमा में भालुओं ने ग्रामीण को किया घायल: शुक्रवार रात को ही सुकमा में एक ग्रामीण पर भालुओं ने हमला कर दिया. ग्रामीण अपने खेत गया था. वहां से लौटते समय 6 भालुओं ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया. ग्रामीण की हालत नाजुक बनी हुई है. बस्तर में उसका इलाज चल रहा है.

मनेंद्रगढ़ में भालू का वायरल वीडियो

एमसीबी: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भालू के शहर में घूमने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद लोग दहशत में हैं. ये वीडियो वायरल होने के बाद अक्सर शहर में सुबह शाम घूमने वाले लोग दहशत में हैं.

कहां दिखा भालू: भालू के मनेंद्रगढ़ शहर में घूमने का वीडियो सामने आया. भालू शनिवार को मनेन्द्रगढ़ शहर के शासकीय विवेकानंद कॉलेज के पास घूम रहा था. इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. भालू के शहर में घूमने की जानकारी लोगों ने वन विभाग मनेंद्रगढ़ को दी है. वन विभाग भालू पर नजर बनाए हुए हैं.

भालुओं के लिए बनाई गई थी जामवंत परियोजना: कोरिया, मनेंद्रगढ़, सूरजपुर, कांकेर, और बस्तर में शहर के आसपास बस्ती से सटी पहाड़ी व जंगल में साल 2015 में भालुओं के लिए जामवंत योजना के तहत रहने योग्य बनाया गया. लाखों रुपये खर्च कर भालुओं की पसंद के पेड़ लगाए गए. इन पेड़ों में अमरूद, जामुन, बेर, मकोय, गुलर व आम के पौधे लगाए गए ताकि इनसे भालू अपना पेट भरकर जंगल में ही रहे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. देखभाल के अभाव में पौधे सूख गए. जिससे भोजन पानी की तलाश में भालू जंगल से निकलकर शहर और गांवों की ओर आ रहे हैं. इससे कई बार लोगों की जान भी खतरें में पड़ रही है.

सुकमा में भालुओं ने ग्रामीण को किया घायल: शुक्रवार रात को ही सुकमा में एक ग्रामीण पर भालुओं ने हमला कर दिया. ग्रामीण अपने खेत गया था. वहां से लौटते समय 6 भालुओं ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया. ग्रामीण की हालत नाजुक बनी हुई है. बस्तर में उसका इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.