कोरिया: नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए का ठगी करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी रायपुर जेल में बंद था. जिसे चिरमीरी पुलिस (Chirmiri Police) ने एसपी के निर्देश पर विवेचना किया. पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर बैकुंठपुर कोर्ट (Court Baikunthpur) से वारंट जारी करवाया. जिसके बाद मुख्य आरोपी विष्णु गुप्ता को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. आरोपी पर कई वर्षों से लंबित प्रकरण का निराकरण किया गया.
एयरटेल में नौकरी लगवाने के नाम पर चिपका रहे थे विज्ञापन, यूपी के दो युवक गिरफ्तार
शिकायतकर्ता पंचराम ने कोरिया पुलिस चौकी में 2016 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि विष्णु गुप्ता अपने साथियों के साथ मिलकर चिरमिरी क्षेत्र के अन्य कई व्यक्तियों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर, उनसे लाखों रुपये वसूल करता था. प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी विष्णु गुप्ता एवं उसके अन्य साथियों के खिलाफ थाना चिरमिरी में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया गया.
आरोपी विष्णु गुप्ता के खिलाफ थाना पत्थलगांव (जशपुर), थाना कोटा (बिलासपुर) और थाना धरसींवा (रायपुर) में भी धोखाधड़ी से संबंधित अपराध दर्ज किया गया था. उन मामलों में आरोपी विष्णु गुप्ता के गिरफ्तार होकर पहले कारागार जशपुर और उसके बाद सेंट्रल जेल रायपुर में रहने से प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था.
आरोपियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोरिया पुलिस ने साक्ष्य जुटाई. उसके बाद साक्ष्य के आधार पर न्यायालय बैकुण्ठपुर से प्रोडक्शन वारण्ट जारी कराया गया. जिसके बाद आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया.