कोरिया: बैंक में पैसे जमा कराने आई महिला चोरों की शिकार हो गई. चोर महिला के पास रखे 70 हजार रुपये चुरा कर फरार हो गए. महिला ने अपने साथ हुई चोरी की शिकायत पुलिस में की है.
बैंक में महिला के साथ चोरी की घटना
मनेंद्रगढ़ पुराना पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग के पास रहने वाली वर्षा अग्रवाल दोपहर 2 बजे बैंक ऑफ इंडिया में 70 हजार रूपए जमा करने गई थी. महिला रकम अपने पर्स में रखी थी. जिसका चोरों ने अंदाज लगा लिया और रुपये पार कर दिए. महिला को इस बात की बिलकुल भी भनक नहीं लगा कि उसके पास रखे पैसे किसी ने चोरी कर लिए है.जब महिला ने राशि जमा करने के लिए अपने पर्स से रकम निकालनी चाही तो रकम गायब थी. जिसके बाद महिला के होश उड़ गए. पीड़ित महिला ने तत्काल पुलिस थाने पहुंच कर केस दर्ज कराया.
पुलिस अब मामले में जांच कर रही है. बैंक के अंदर लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे है.
पढ़ें: युवक को फंसा कर लाखों ऐंठने वाली युवती गिरफ्तार
कोरबा पुलिस ने लोगों को प्रेम जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाली आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ट्रैप कर आरोपी युवती को पकड़ा. युवती ने पहले युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती की और उसके बाद प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाने के बाद ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि खरमोरा निवासी एक युवक ने शिकायत की थी कि रतनपुर की एक युवती उसे ब्लैकमेल कर रही है. उसने बताया कि युवती ब्लैकमेल कर अब तक उससे तीन लाख रुपये ले चुकी थी. इसके बाद भी आरोपी युवती उसे डरा धमकाकर पैसों की मांग करती रहती थी. इससे परेशान युवक ने पुलिस की शरण ली.जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से युवक का फोन टैप कर युवती को पुलिस ने पकड़ा.