कोरबा: एनटीपीसी सीपत से दीपका साइडिंग में चलने वाली मालगाड़ी की चपेट में आने एक युवक की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही हरदी बाजार चौकी पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है.
हरदी बाजार की उतरदा ग्राम पंचायत के लोटना पारा निवासी शिव प्रसाद मरावी का बेटा आनंद मरावी टैक्टर चलाने की बात कहकर रात 8 बजे घर से निकला था. जो रात को अपने घर वापस नहीं पहुंचा. सुबह जब गांववाले युवक को खोजने निकले तो, रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश पड़ी हुई थी. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मृतक के परिजन को दी.
युवक के परिवारवालों ने बताया कि आनंद रात को शराब के नशे में घर से काम की बात कहकर निकला था. एनटीपीसी सीपत से दीपका साइडिंग चलने वाली मालगाड़ी की चपेट में आकर आनंद का पैर कट गया था, जिसकी वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई.
पढ़ें- कोरबा: कॉलर आईडी तोड़कर फरार 'गणेश' हाथी, वन अमले के फूले हाथ पांव
घटना की सूचना मिलते ही हरदी बाजार चौकी पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जहां इस घटना की जांच की जा रही है. पूरी जांच के बाद ही पुलिस घटना के कारण का खुलासा कर पाएगी.