ETV Bharat / state

कोरबा में मतगणना की तैयारियां हुई पूरी, जिले के 4 विधानसभा सीटों के लिए ऐसे होगी वोटों की गिनती - लखनलाल देवांगन

Chhattisgarh Assembly Election Result 2023: कोरबा में मतगणना स्थल पर सुरक्षा थ्री लेयर की है. वहीं, मतगणना को लेकर सारी तैयारियां की जा चुकी है. इसके साथ ही सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. ताकि कोई चूंक न हो.

vote counting Preparations in Korba
कोरबा में मतगणना की तैयारियां
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 2, 2023, 10:37 PM IST

कोरबा में मतगणना की तैयारियां हुई पूरी

कोरबा: कोरबा में रविवार को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी है. सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. जिले के चारों विधानसभा सीटों पर विधायक कौन होगा? इसका फैसला अब से कुछ घंटों के बाद ही तय हो जाएगा. पहले डाक और सेवा मत पत्रों की गिनती के साथ काउंटिंग शुरू होगी. उसकी तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है. शनिवार शाम को सभी अधिकारी कर्मचारी मतगणना स्थल में मौजूद रहे. इस दौरान आवश्यक जानकारियां दी गई. ताकि ऐन मौके पर किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.

कोरबा जिले की 4 में से 3 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला है. जबकि पाली तानाखार में संघर्ष है. सबसे अधिक 19 प्रत्याशी कोरबा में हैं. कटघोरा में 14, रामपुर और पाली-तानाखार में 9-9 प्रत्याशी अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सभी के निगाहें दिग्गजों पर टिकी हुई है. पाली तानाखार में रामदयाल उइके, तुलेश्वर मरकाम, कटघोरा में पुरुषोत्तम कंवर, कोरबा में जयसिंह अग्रवाल और लखनलाल देवांगन तो रामपुर में ननकी राम कंवर मैदान में हैं.

ऐसा है सीटों का राजनीतिक समीकरण: पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर पर साल 2018 में जनता ने विश्वास जताया था. इस बार अपने गढ़ को बचाना उनके लिए बड़ी चुनौती है. अगर जीत गए तो तो सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य होंगे. पिछली बार जोगी कांग्रेस और इस बार कांग्रेस से मैदान में उतरे फूलसिंह राठिया पर सबकी नजरें टिकी हुई है. 2018 में राठिया ने बेहतर प्रदर्शन किया था. रामपुर से कांग्रेस को तीसरे नंबर पर धकेल दिया था. इस बार यदि वह भाजपा को रोक देते हैं, तो बड़ा उलटफेर माना जाएगा. कोरबा विधानसभा से तीन बार के विधायक और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर इस बार चौका लगाने के दावे कर चुके हैं. तो वहीं भाजपा के प्रत्याशी लखनलाल देवांगन पर कोरबा में कमल खिलाने का दरोमदार है.

कोरबा सीट हाईप्रोफाइल: जिले के चारों सीटों में से सबसे हाइप्रोफाइल सीट कोरबा की ही मानी जा रही है. प्रदेश भर की नजरे इस सीट पर टिकी हुई है. कटघोरा में भी मुकाबला दिलचस्प है. जकांछ माकपा, आप के अलावा कई निर्दलीय कांग्रेस के पुरुषोत्तम कंवर और भाजपा के प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल के वोट काट सकते हैं. पिछली बार यहां से भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन हार गए थे. पाली तानाखार में इस बार भी मुकाबला त्रिकोणीय है. भाजपा, कांग्रेस, गोंगपा के बीच मुकाबला होना है. काग्रेस ने यहां पर सीटिंग विधायक का टिकट काटकर दुलेश्वरी सिदार को मौका दिया है. पिछला चुनाव हारने के बाद उइके फिर से भाजपा से ही मैदान में हैं. जबकि हीरा सिंह मरकाम की मौत के बाद उनके पुत्र तुलेश्वर मरकाम और गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव लड़ रहे हैं.

80 राउंड में होगी 6 लाख 93 हजार 856 वोटों की गिनती: रविवार को आईटी कॉलेज झगरहा में चारों विधानसभा रामपुर, कोरबा, कटघोरा और पाली-तानाखार के वोटों की गिनती होगी. चारों विधानसभा को जोडक़र 80 राउंड में 6 लाख 93 हजार 856 वोटों की गिनती होनी है. कोरबा का सबसे कम 18 राउंड होने से रिजल्ट भी पहले आएगा. पाली-तानाखार का 22, रामपुर का 21 और कटघोरा का 19 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी. इधर भाजपा, कांग्रेस, आप, बसपा, जोगी कांग्रेस समेत दलों के प्रत्याशियों ने मतदान के लिए अपनी-अपनी तैयारी भी पूरी कर ली है. हालांकि सभी विधानसभा में 14-14 टेबल लगाए गए हैं. लेकिन नंबर ऑफ राउंड की संख्या मतदान केंद्रों की संख्या के अनुसार अलग-अलग हैं.

मतगणना स्थल पर 3 लेयर सुरक्षा: काउंटिंग के लिए आईटी कॉलेज में तीन लेयर की सुरक्षा होगी. सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी. पहले लेयर में जिला पुलिस बल तैनात रहेगा. दूसरे में सशस्त्र सुरक्षा बल रहेंगे, जो प्रतिबंधित वस्तुओं की जांच करेंगे. जबकि तीसरे लेयर में मतगणना कक्ष के बाहर केन्द्रीय सुरक्षा बल तैनात होंगे. जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा. बिना प्रवेश पत्र के किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी.

लगा नो एंट्री का बोर्ड: मतगणना शहर के झगरहा स्थित आईटी कॉलेज परिसर में होगी. मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए रविवार सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक आईटी कॉलेज के सामने रिंग रोड पर रिस्दी चौक से नकटीखार तिराहा तक सभी तरह के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है. मतगणना व सुरक्षा व्यवस्था में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों के वाहन को ही प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश दिया जाएगा. वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी मतगणना स्थल के पास की गई है. अन्य वाहनों की पार्किग रिस्दी चौक के आसपास होगी. घंटाघर से रविशंकर नगर होते हुए मतगणना स्थल की ओर जाने वालों के लिए भालूसटका में पार्किंग बनाई है. इस तरह मतगणना स्थल तक पहुंचने पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों समेत लोगों को लंबी दूरी पैदल ही तय करनी होगी. वहीं रिस्दी चौक से गोढ़ी व बरबसपुर की ओर जाने के लिए परिवर्तित मार्ग तय किया गया है.

छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार,जानिए क्या कहता है पुराना ट्रेंड ?
दुर्ग की पाटन सीट सबसे हाई प्रोफाइल, यहां चाचा भूपेश बघेल और भतीजे विजय बघेल में जंग
छत्तीसगढ़ की 24 सीटों पर कांटे की टक्कर, कांग्रेस और बीजेपी में आर पार की जंग

कोरबा में मतगणना की तैयारियां हुई पूरी

कोरबा: कोरबा में रविवार को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी है. सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. जिले के चारों विधानसभा सीटों पर विधायक कौन होगा? इसका फैसला अब से कुछ घंटों के बाद ही तय हो जाएगा. पहले डाक और सेवा मत पत्रों की गिनती के साथ काउंटिंग शुरू होगी. उसकी तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है. शनिवार शाम को सभी अधिकारी कर्मचारी मतगणना स्थल में मौजूद रहे. इस दौरान आवश्यक जानकारियां दी गई. ताकि ऐन मौके पर किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.

कोरबा जिले की 4 में से 3 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला है. जबकि पाली तानाखार में संघर्ष है. सबसे अधिक 19 प्रत्याशी कोरबा में हैं. कटघोरा में 14, रामपुर और पाली-तानाखार में 9-9 प्रत्याशी अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सभी के निगाहें दिग्गजों पर टिकी हुई है. पाली तानाखार में रामदयाल उइके, तुलेश्वर मरकाम, कटघोरा में पुरुषोत्तम कंवर, कोरबा में जयसिंह अग्रवाल और लखनलाल देवांगन तो रामपुर में ननकी राम कंवर मैदान में हैं.

ऐसा है सीटों का राजनीतिक समीकरण: पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर पर साल 2018 में जनता ने विश्वास जताया था. इस बार अपने गढ़ को बचाना उनके लिए बड़ी चुनौती है. अगर जीत गए तो तो सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य होंगे. पिछली बार जोगी कांग्रेस और इस बार कांग्रेस से मैदान में उतरे फूलसिंह राठिया पर सबकी नजरें टिकी हुई है. 2018 में राठिया ने बेहतर प्रदर्शन किया था. रामपुर से कांग्रेस को तीसरे नंबर पर धकेल दिया था. इस बार यदि वह भाजपा को रोक देते हैं, तो बड़ा उलटफेर माना जाएगा. कोरबा विधानसभा से तीन बार के विधायक और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर इस बार चौका लगाने के दावे कर चुके हैं. तो वहीं भाजपा के प्रत्याशी लखनलाल देवांगन पर कोरबा में कमल खिलाने का दरोमदार है.

कोरबा सीट हाईप्रोफाइल: जिले के चारों सीटों में से सबसे हाइप्रोफाइल सीट कोरबा की ही मानी जा रही है. प्रदेश भर की नजरे इस सीट पर टिकी हुई है. कटघोरा में भी मुकाबला दिलचस्प है. जकांछ माकपा, आप के अलावा कई निर्दलीय कांग्रेस के पुरुषोत्तम कंवर और भाजपा के प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल के वोट काट सकते हैं. पिछली बार यहां से भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन हार गए थे. पाली तानाखार में इस बार भी मुकाबला त्रिकोणीय है. भाजपा, कांग्रेस, गोंगपा के बीच मुकाबला होना है. काग्रेस ने यहां पर सीटिंग विधायक का टिकट काटकर दुलेश्वरी सिदार को मौका दिया है. पिछला चुनाव हारने के बाद उइके फिर से भाजपा से ही मैदान में हैं. जबकि हीरा सिंह मरकाम की मौत के बाद उनके पुत्र तुलेश्वर मरकाम और गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव लड़ रहे हैं.

80 राउंड में होगी 6 लाख 93 हजार 856 वोटों की गिनती: रविवार को आईटी कॉलेज झगरहा में चारों विधानसभा रामपुर, कोरबा, कटघोरा और पाली-तानाखार के वोटों की गिनती होगी. चारों विधानसभा को जोडक़र 80 राउंड में 6 लाख 93 हजार 856 वोटों की गिनती होनी है. कोरबा का सबसे कम 18 राउंड होने से रिजल्ट भी पहले आएगा. पाली-तानाखार का 22, रामपुर का 21 और कटघोरा का 19 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी. इधर भाजपा, कांग्रेस, आप, बसपा, जोगी कांग्रेस समेत दलों के प्रत्याशियों ने मतदान के लिए अपनी-अपनी तैयारी भी पूरी कर ली है. हालांकि सभी विधानसभा में 14-14 टेबल लगाए गए हैं. लेकिन नंबर ऑफ राउंड की संख्या मतदान केंद्रों की संख्या के अनुसार अलग-अलग हैं.

मतगणना स्थल पर 3 लेयर सुरक्षा: काउंटिंग के लिए आईटी कॉलेज में तीन लेयर की सुरक्षा होगी. सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी. पहले लेयर में जिला पुलिस बल तैनात रहेगा. दूसरे में सशस्त्र सुरक्षा बल रहेंगे, जो प्रतिबंधित वस्तुओं की जांच करेंगे. जबकि तीसरे लेयर में मतगणना कक्ष के बाहर केन्द्रीय सुरक्षा बल तैनात होंगे. जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा. बिना प्रवेश पत्र के किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी.

लगा नो एंट्री का बोर्ड: मतगणना शहर के झगरहा स्थित आईटी कॉलेज परिसर में होगी. मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए रविवार सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक आईटी कॉलेज के सामने रिंग रोड पर रिस्दी चौक से नकटीखार तिराहा तक सभी तरह के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है. मतगणना व सुरक्षा व्यवस्था में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों के वाहन को ही प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश दिया जाएगा. वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी मतगणना स्थल के पास की गई है. अन्य वाहनों की पार्किग रिस्दी चौक के आसपास होगी. घंटाघर से रविशंकर नगर होते हुए मतगणना स्थल की ओर जाने वालों के लिए भालूसटका में पार्किंग बनाई है. इस तरह मतगणना स्थल तक पहुंचने पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों समेत लोगों को लंबी दूरी पैदल ही तय करनी होगी. वहीं रिस्दी चौक से गोढ़ी व बरबसपुर की ओर जाने के लिए परिवर्तित मार्ग तय किया गया है.

छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार,जानिए क्या कहता है पुराना ट्रेंड ?
दुर्ग की पाटन सीट सबसे हाई प्रोफाइल, यहां चाचा भूपेश बघेल और भतीजे विजय बघेल में जंग
छत्तीसगढ़ की 24 सीटों पर कांटे की टक्कर, कांग्रेस और बीजेपी में आर पार की जंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.