ETV Bharat / state

कोरबा : आंगनबाड़ी का दूध पीने से तीन बीमार, अस्पताल में इलाज जारी - food poisoning

पाली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बारीउमराव पहाड़ों से घिरा हुआ गांव है, जहां आंगनबाड़ी में मिलने वाला अमृत दूध पीने से निगरानी समिति की तेजा बाई (35 साल), आदित्य (5 साल) और मिताली (5 साल­) की तबीयत खराब हो गई.

पीड़ित.
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 7:29 AM IST

Updated : Jun 12, 2019, 1:43 PM IST

कोरबा : पाली ब्लॉक के बारी उमराव में आंगनबाड़ी में मिलने वाला अमृत दूध पीने के बाद एक महिला और दो बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं मामले में परियोजना अधिकारी ने सुपरवाइजर को जांच के आदेश दिए हैं.

देखें वीडियो.

दरअसल, पाली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बारीउमराव पहाड़ों से घिरा हुआ गांव है, जहां आंगनबाड़ी में मिलने वाला अमृत दूध पीने से निगरानी समिति की तेजा बाई (35 साल), आदित्य (5 साल) और मिताली (5 साल­) की तबीयत खराब हो गई.

दूध पीने के बाद तीनों को उल्टियां शुरू हो गईं, जिसके बाद वो बेहोश हो गए, जिसके बाद परिजनों ने 108 को फोन किया, लेकिन वाहन उपलब्ध न होने पर तीनों को बाइक से अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल सभी का अस्पताल में इलाज जारी है और सबकी हालत सामान्य है. मामले में 108 एंबुलेंस की लापरवाही भी सामने आई है.

कोरबा : पाली ब्लॉक के बारी उमराव में आंगनबाड़ी में मिलने वाला अमृत दूध पीने के बाद एक महिला और दो बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं मामले में परियोजना अधिकारी ने सुपरवाइजर को जांच के आदेश दिए हैं.

देखें वीडियो.

दरअसल, पाली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बारीउमराव पहाड़ों से घिरा हुआ गांव है, जहां आंगनबाड़ी में मिलने वाला अमृत दूध पीने से निगरानी समिति की तेजा बाई (35 साल), आदित्य (5 साल) और मिताली (5 साल­) की तबीयत खराब हो गई.

दूध पीने के बाद तीनों को उल्टियां शुरू हो गईं, जिसके बाद वो बेहोश हो गए, जिसके बाद परिजनों ने 108 को फोन किया, लेकिन वाहन उपलब्ध न होने पर तीनों को बाइक से अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल सभी का अस्पताल में इलाज जारी है और सबकी हालत सामान्य है. मामले में 108 एंबुलेंस की लापरवाही भी सामने आई है.

Intro:पाली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुदूर ग्रामीण अंचल बारी उमराव ने आंगनबाड़ी के अमृत दूध पीने से निगरानी समिति के सदस्य महिला एवं दो बच्चे पाली सीएससी भर्ती स्थिति सामान्य परियोजना अधिकारी फिलोमिना एक्का के द्वारा सुपरवाइजर को दिया गया जांच का आदेशBody:*आंगनबाड़ी के दूध पीने से महिला एवं बच्चे पहुंचे हास्पिटल* पाली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बारीउमराव जो पहाड़ों से घिरा हुआ ग्रामीण अंचल का गांव है जहां आंगनबाड़ी के दूध को पी लेने से फूड पाइजन होने के कारण निगरानी समिति की तेजा बाई पति आधार सिंह बिंझवार 35 वर्ष व आदित्य पिता भुनेश्वर 5 वर्ष मिताली पिता राधेश्याम 5 वर्ष को लगातार उल्टी होना चालू हो गया जिससे बेहोश होने पर परिजनों के द्वारा 108 को फोन किया गया 108 की उपलब्धि नहीं होने पर परिजनों के द्वारा अपने अपने बाइक में लेकर मरीजों को गांव से निकले जिस पर मिताली को चैतमा में भर्ती किया गया एवं तेजा बाई व आदित्य को पाली सीएससी में भर्ती कराया गया अब उनकी स्थिति सामान्य है पाली सीएससी में 108 की उपलब्धि तो है लेकिन ऐसी कंडीशन में 108 की स्थिति है कि पहाड़ी एरिया में जाने के लिए गाड़ी में उपस्थित कर्मचारी को सोचना पड़ता है उन लोगों के द्वारा लगातार यह सूचना दिया गया है 108 के इंतजार के चलते बारी उमराव के मरीजों को काफी लेट हो चुकी थी वह लगभग 3:00 बजे पाली हास्पिटल पहुंचे थे दूध 9:00 बजे के आसपास आंगनबाड़ी खोलने के बाद बच्चों एवं महिला के द्वारा पीया गया था।Conclusion:बाइट बी एम ओ डॉक्टर सी एल रात्रे एवं पीड़ित महिला तेजा बाई व उसके पति का बाइट
Last Updated : Jun 12, 2019, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.