ETV Bharat / state

नार्को टेस्ट के लिए मैं तैयार लेकिन पहले लखमा की हो जांच

author img

By

Published : Oct 14, 2019, 9:29 PM IST

मंत्री कवासी लखमा के नार्को टेस्ट की मांग के बाद पूर्व गृहमंत्री नंनकीराम कंवर ने बयान दिया है. साथ ही मंत्री लखमा पर भी पलटवार किया.

नार्को टेस्ट के लिए तैयार नंनकीराम

कोरबा: नार्को टेस्ट को लेकर हो रही राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. मंत्री लखमा के कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और नंनकीराम का नार्को टेस्ट कराने की मांग पर पूर्व गृह मंत्री ने बयान दिया है.

नार्को टेस्ट के लिए तैयार नंनकीराम

'कांग्रेस का नक्सलियों के साथ कनेक्शन'
आबकारी मंत्री कवासी लकमा के बयान पर पूर्व गृहमंत्री नंनकीराम ने पलटवार कर कहा कि 'मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं, लेकिन पहले लखमा जवाब दें कि झीरमघाटी में नक्सली नरसंहार के दौरान, मैं कवासी लकमा हूं कहने पर नक्सलियों ने फायरिंग बंद कर उन्हें क्यों छोड़ दिया. कांग्रेस के नेताओं का नक्सलियों से कनेक्शन था और अब भी है. इसमें सबसे पहला नाम लखमा का है, पहले इसकी जांच की जाए'.

कोरबा: नार्को टेस्ट को लेकर हो रही राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. मंत्री लखमा के कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और नंनकीराम का नार्को टेस्ट कराने की मांग पर पूर्व गृह मंत्री ने बयान दिया है.

नार्को टेस्ट के लिए तैयार नंनकीराम

'कांग्रेस का नक्सलियों के साथ कनेक्शन'
आबकारी मंत्री कवासी लकमा के बयान पर पूर्व गृहमंत्री नंनकीराम ने पलटवार कर कहा कि 'मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं, लेकिन पहले लखमा जवाब दें कि झीरमघाटी में नक्सली नरसंहार के दौरान, मैं कवासी लकमा हूं कहने पर नक्सलियों ने फायरिंग बंद कर उन्हें क्यों छोड़ दिया. कांग्रेस के नेताओं का नक्सलियों से कनेक्शन था और अब भी है. इसमें सबसे पहला नाम लखमा का है, पहले इसकी जांच की जाए'.

Intro:पूर्व गृह मंत्री ननकी राम ने कहा मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार ,पर वे बताएं मैं लकमा हूं बोलने पर नक्सली उन्हें क्यों छोड़ दिए, कांग्रेश नक्सलियों से मिली हैBody:आबकारी मंत्री कवासी लकमा के बयान पर पूर्व गृहमंत्री ननकी राम का पलटवार, कहा मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं ,पर पहले लकमा जवाब दे कि झीरमघाटी में नक्सली नरसंहार के दौरान मैं कवासी लकमा हूं कहने पर नक्सली फायरिंग बंद कर उन्हें क्यों छोड़ दिया। कांग्रेस के नेताओं का नक्सलियों से कनेक्शन रहा है । इनमे सबसे पहला नाम लकमा का है ,इसकी पहले जांच की जाए । लकमा ने कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह व ननकी राम का नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी ।उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के दबाव पर इसके पूर्व डीएमएफ की बैठक में विकास कार्यो को स्वीकृति नही मिल सके।Conclusion:बाईट

ननकीराम कंवर (विधायक रामपुर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.